बलरामपुर

यूपी से कार से आए और चुरा ले गए थे पिकअप, मिर्जापुर से हिस्ट्रीशीटर समेत 2 गिरफ्तार

Crime news: दूसरा आरोपी भी है आदतन बदमाश, 2 दिन पूर्व ही चोरी कर ले गए थे पिकअप, सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल के आस-पास घूमते नजर आए थे अंतरराज्यीय चोर

बलरामपुरApr 07, 2024 / 06:45 pm

rampravesh vishwakarma

राजपुर. Crime news: यूपी से आए अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने 4 अप्रैल को राजपुर थाना क्षेत्र से एक पिकअप की चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने 2 चोरों को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर व प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर से पकड़ा गया आरोपी जहां हिस्ट्रीशीटर है, वहीं दूसरा आरोपी आदतन बदमाश है। पुलिस ने दोनों को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम बूढ़ा बगीचा निवासी दीपेश गर्ग पिता अनिल ने 4 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी-3058 किसी ने चोरी कर ली है। पिकअप की कीमत 3 लाख रुपए बताई गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु की।
पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि घटना दिवस को संदिग्ध हालत में एक टवेरा कार क्रमांक यूपी 63 क्यू-8990 घूमता हुआ दिखा। पुलिस ने जब कार के बारे में पता किया तो वह उत्तर प्रदेश के ग्राम चुनार, मिर्जापुर निवासी परशुराम बिंद पिता स्व. शंभूनाथ 49 वर्ष का होना पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे ग्राम हेमपुर, प्रयागराज से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथ मिर्जापुर के ग्राम दूबहा, जिगना निवासी पुनित ठाकुर उर्फ छोटू पिता अक्षयवर 28 वर्ष के साथ पिकअप चोरी करने की बात स्वीकार की। फिर पुलिस ने दोनों के कब्जे से पिकअप बरामद कर रविवार को उन्हें राजपुर लेकर पहुंची। यहां से पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

बेटी को एमबीबीएस में एडमिशन दिला दूंगा कहकर डॉक्टर ने पिता से ठग लिए 5 लाख रुपए, वृंदावन से गिरफ्तार


पुनित है हिस्ट्रीशीटर बदमाश
पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि पुनित ठाकुर उर्फ छोटू हिस्ट्रीसीटर है। उसके खिलाफ चोरी व मारपीट के दर्जनो अपराध दर्ज हैं, जबकि परशुराम बिन्द के विरुद्ध थाना माण्डा एवं उत्तर प्रदेश के अन्य थानो में कई अपराध दर्ज है।

इंस्टाग्राम पर फर्जी ट्रेडिंग ग्रुप एप डाउनलोड कराकर व्यवसायी से 7.35 लाख की ठगी, महाराष्ट्र से 3 आरोपी गिरफ्तार


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में राजपुर थाना प्रभारी सुधीर मिंज, एएसआई प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक अभिषेक बघेल, राजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक रिंकु गुप्ता, अमृत सिंह, संतोष सिंह, लखेश्वर राम, शिवलाल, शिवशंकर नरेन्द्र कश्यप तथा सायबर सेल से मंगल सिंह, सुखलाल सिंह, राजकिशोर पैकरा व अंबिकापुर से गणेश कदम शामिल रहे।

Hindi News / Balrampur / यूपी से कार से आए और चुरा ले गए थे पिकअप, मिर्जापुर से हिस्ट्रीशीटर समेत 2 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.