ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद शव को बाहर निकालकर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
बारिश के सीजन में खेतों की जोताई चल रही है। कई बार ट्रैक्टर से जोताई के दौरान चालक हादसे का शिकार हो गए है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम सुरहुल निवासी 20 वर्षीय युवक अंबिकेश्वर पिता रामसूरत गुरुवार की शाम एक फंसे हुए ट्रैक्टर (Tractor accident) को निकालने खेत में अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था।
बारिश के सीजन में खेतों की जोताई चल रही है। कई बार ट्रैक्टर से जोताई के दौरान चालक हादसे का शिकार हो गए है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम सुरहुल निवासी 20 वर्षीय युवक अंबिकेश्वर पिता रामसूरत गुरुवार की शाम एक फंसे हुए ट्रैक्टर (Tractor accident) को निकालने खेत में अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था।
उसने अपने ट्रैक्टर से हल को अलग कर उस ट्रैक्टर को बाहर कर दिया, वही दोबारा जब अपने हल को लेने उस स्थान पर पहुंचा तो उसका खुद का ट्रैक्टर (Tractor accident) भी फंस गया, जिसे निकालने के लिए उसने बल्लियों का सहारा लिया, लेकिन ट्रैक्टर आगे बढऩे के बजाय अचानक पूरी तरह से घूम कर पलट गया। इसके कारण सीट पर बैठा अंबिकेश्वर नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।
परिजनों में पसरा मातम
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद शव को निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। पीएम पश्चात शुक्रवार को उन्होंने शव परिजन को सौंप दिया। घटना से मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। (Tractor accident)