बलरामपुर

अब परहियाडीह जंगल में पहुंचा बाघ, मवेशी का किया शिकार, 50 मीटर तक ले गया घसीटकर

Tiger News: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बाघ के लगातार विचरण से दहशत (Panic) में ग्रामीण, वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जंगल (forest) की ओर न जाने की दी हिदायत

बलरामपुरMar 11, 2023 / 09:02 pm

rampravesh vishwakarma

Tiger in Parahiyadih forest

रामानुजगंज. Tiger news: बलरामपुर जिले में इन दिनों एक बाघ विचरण कर रहा है। रामचंद्रपुर विकासखंड के परहियाडीह जंगल में शुक्रवार की सुबह अचानक बाघ के आ जाने से पूरे ग्रामवासी दहशत में हैं। वहीं बाघ द्वारा जंगल में चरने गए बैल पर हमला कर दिया गया। बाघ 50 मीटर तक बैल को घसीटते हुए ले गया और गड्ढे में डालकर मार डाला। वहीं बाघ अभी भी गांव से सटे जंगल में डेरा डाले हुए है। वन विभाग द्वारा गांव में मुनादी कराकर ग्रामवासियों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की गई है।

गौरतलब है कि बलरामपुर जिले में पिछले 20 दिनों से एक बाघ विचरण कर रहा है। 1-2 मार्च को बाघ वाड्रफनगर क्षेत्र के कैलाशपुर जंगल में देखा गया था। उसकी लगातार दहाड़ से आस-पास के लोग थर्रा उठे थे। दूसरे दिन यहां से निकलकर बाघ बच्छराज कुंवर धाम जंगल की ओर जाने की सूचना थी।
इसके एक दिन बाद बाघ गोवर्धनपुर से गुजरे इरिया नदी में पानी की तलाश में पहुंचा था। इसी बीच बाघ बुधवार को जहां वाड्रफनगर-सुरहर से ग्राम कृष्णनगर धमनी पहुंचा।

इसके बाद वह शुक्रवार को वह रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम परहियाडीह में सुबह देखा गया। इधर शुक्रवार की दोपहर गांव के रामजीत मरकाम का बैल जंगल में चरने गया था, जहां मौजूद बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें
Video: 3 महिला समेत 7 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, इस वजह से छोड़ा नक्सलियों का साथ


50 मीटर तक घसीटा
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि बाघ द्वारा बैल को घसीटते हुए 50 मीटर तक ले जाया गया एवं एक गड्ढे में डालकर उसे मार डाला गया। बाघ अभी भी गांव के जंगल में है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं।

ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील
क्षेत्र के रेंजर संतोष पांडेय ने बताया कि रामनुजगंज वन परीक्षेत्र में बुधवार से ही बाघ विचरण कर रहा है, परहियाडीह में हमला कर उसने एक बैल की जान ले ली। वन विभाग के द्वारा मुनादी कराकर ग्रामवासियों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की जा रही है।

Hindi News / Balrampur / अब परहियाडीह जंगल में पहुंचा बाघ, मवेशी का किया शिकार, 50 मीटर तक ले गया घसीटकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.