दुर्गा सिंह पिता देवनारायण सिंह उम्र 32 वर्ष हल्का नंबर 01 ग्राम हर्री में पटवारी के पद पर पदस्थ है। 23 दिसंबर की शाम 4.37 बजे महिला पटवारी के फोन पर मोबाइल नंबर 6268156297 से फोन आया। फोन करने वाले युवक ने कहा कि मेरे पिता दयानंद यादव का धान का रकबा इस वर्ष गिरदावरी में शून्य (Threat to Patwari) हो गया है।
जबकि पिछले वर्ष मेरे पिता द्वारा 100 क्विंटल धान बेचा गया था। इस पर पटवारी दुर्गा सिंह ने उसे कहा कि अब पटवारी आईडी से गिरदावरी का डेट खत्म हो गया है। आप तहसील में आवेदन कर पता कर सकते है। इस पर फोन करने वाला युवक भडक़ गया और पटवारी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसे धमकाने (Threat to Patwari) लगा।
यह भी पढ़ें