बलरामपुर

Threat to Patwari: महिला पटवारी को फोन पर दी धमकी, फिर मोबाइल पर भेजा गाली-गलौज से भरा मैसेज

Threat to Patwari: गिरदावरी में धान का रकबा शून्य हो जाने पर एक युवक ने महिला पटवारी को दी धमकी, पटवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध

बलरामपुरDec 26, 2024 / 08:30 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

कुसमी। गिरदावरी में धान का रकबा शून्य हो जाने पर ग्राम हर्री हल्का नंबर 1 में पदस्थ महिला पटवारी को एक युवक ने फोन पर धमकी (Threat to Patwari) दी। यही नहीं, उसने गाली-गलौज भरा मैसेज उसके मोबाइल पर भेज दिया। मैसेज पढक़र पटवारी शर्मसार हुई। इसकी रिपोर्ट पटवारी ने कुसमी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल धारक युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया हैं।
दुर्गा सिंह पिता देवनारायण सिंह उम्र 32 वर्ष हल्का नंबर 01 ग्राम हर्री में पटवारी के पद पर पदस्थ है। 23 दिसंबर की शाम 4.37 बजे महिला पटवारी के फोन पर मोबाइल नंबर 6268156297 से फोन आया। फोन करने वाले युवक ने कहा कि मेरे पिता दयानंद यादव का धान का रकबा इस वर्ष गिरदावरी में शून्य (Threat to Patwari) हो गया है।
जबकि पिछले वर्ष मेरे पिता द्वारा 100 क्विंटल धान बेचा गया था। इस पर पटवारी दुर्गा सिंह ने उसे कहा कि अब पटवारी आईडी से गिरदावरी का डेट खत्म हो गया है। आप तहसील में आवेदन कर पता कर सकते है। इस पर फोन करने वाला युवक भडक़ गया और पटवारी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसे धमकाने (Threat to Patwari) लगा।
यह भी पढ़ें

Blackmailing: बलात्कार की रिपोर्ट लिखाकर बिलासपुर के व्यवसायी से वसूले 5 लाख, और 5 लाख रुपए लेते युवती समेत 4 गिरफ्तार

Threat to Patwari: ब्लैक लिस्ट में डाला तो भेजा मैसेज

युवक द्वारा बार-बार फोन करने पर पटवारी ने उसके नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। इसके बाद युवक ने कुछ देर बाद मोबाइल पर गाली-गलौज भरा मैसेज (Threat to Patwari) भेजा। इससे नाराज होकर महिला पटवारी ने इस घटना की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई। मामले में कुसमी पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Balrampur / Threat to Patwari: महिला पटवारी को फोन पर दी धमकी, फिर मोबाइल पर भेजा गाली-गलौज से भरा मैसेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.