प्राइमरी स्कूल के सरकारी शिक्षक का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Teacher viral video) हो रहा है। शिक्षक संडे-मंडे की गलत स्पेलिंग बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पूरे भरोसे के साथ रटवा रहा है कि उसने जो स्पेलिंग लिखी है, वह पूरी सही है।
शिक्षा के मंदिर से हैरान कर देने वाला यह मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत प्राइमरी स्कूल खैरघाट से सामने आया है, यहां पदस्थ शिक्षक रामलाल मार्को (Teacher viral video) बच्चों को सप्ताह में पडऩे वाले 7 दिनों के इंग्लिश शब्दों की गलत स्पेलिंग पूरे विश्वास के साथ हंसते हुए रटवा रहे हैं।
बच्चे भी पीछे-पीछे उन्हीं शब्दों को रट (Teacher viral video) रहे हैं। इसका किसी ने वीडियो बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब यह वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि जब गुरुजी के ही प्राथमिक ज्ञान का बंटाधार है तो वे बच्चों का क्या शिक्षा देंगे? बल्कि ऐसे शिक्षक से पढक़र तो बच्चों का भविष्य ही खराब हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
Collector drive bike: खबर छपते ही बाइक दौड़ाते स्कूल पहुंचे कलेक्टर, SDO को जमकर लगाई डांट, कहा- …तो पहले क्यों नहीं बताया
Teacher viral video: स्कूल में एकमात्र शिक्षक हैं रामलाल
अब इस मामले में एक परेशान करने वाली जानकारी यह भी सामने आई है कि इस स्कूल में एकमात्र शिक्षक के रूप में रामलाल मार्को की ही पदस्थापना है। अब इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि जिस शिक्षक को दिनों की इंग्लिश स्पेलिंग पता नहीं, उसके हाथ में बच्चों का भविष्य (Teacher viral video) कितना सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें