Tatapani Festival: बलरामपुर-रामनुजगंज जिले में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक तातापानी महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 14 से 16 जनवरी तक किया गया। देश में विख्यात इस आयोजन को देखने विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक आते हैं। स्थानीय मांग के अनुसार तातापानी समापन समारोह की सांस्कृतिक संध्या में आमंत्रित भोजपुरी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
2/7
Tatapani Festival: कार्यक्रम के अंतिम दिन भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गीतों से सांस्कृतिक संध्या की शमां बांधी। साथ ही म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकारों ने भी मंच साझा करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।
3/7
Tatapani Festival: कार्यक्रम में लगातार एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं गीतों का सिलसिला चला इस दौरान उपस्थित दर्शको ने बड़े उत्साहपूर्वक तालियों की गड़गड़ाहट से इन कलाकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या दर्शक जुटे।
4/7
Tatapani Festival: तातापानी महोत्सव के अंतिम दिवस सर्वप्रथम म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड के गानों की शानदार प्रस्तुती दी।
5/7
Tatapani Festival: तत्पश्चात जिस कलाकार का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे मंत्र पर उनका आगमन हुआ। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह का स्वागत किया। अक्षरा सिंह ने अपने भोजपुरी गीतों की शानदार प्रस्तुती दी।
6/7
Tatapani Festival: उपस्थित दर्शकों ने उनके गानों का आनंद उठाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही नावेद ग्रुप ने मंच पर अपना रंग बिखेरा व बॉलीवुड के गानों में अपना नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
7/7
Tatapani Festival: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति बलरामपुर के धार्मिक व दार्शनिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के समापन दिवस जिले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ अन्य कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थल पूरी तरीके से दर्शकों से भरा रहा।
Hindi News / Photo Gallery / Balrampur / Tatapani Festival के समापन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने चलाया जादू, धांसू परफॉर्मेंस से झूम उठे लोग, देखें तस्वीरें