बलरामपुर

Tatapani festival: सीएम ने तातापानी महोत्सव का किया शुभारंभ, बच्चों संग उड़ाई पतंग, किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणा

Tatapani festival: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही केंद्र व राज्य सरकार

बलरामपुरJan 14, 2025 / 08:24 pm

rampravesh vishwakarma

CM and Agriculture minister

बलरामपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को 3 दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर (Tatapani festival) पर उन्होंने 177 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम ने प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया 14 नवंबर से प्रारंभ है, जिसमें 27 लाख से अधिक किसानों का समर्थन मूल्य पर पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार भी प्रदेश में बम्पर धान उत्पादन हुआ है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिले।
सीएम ने मंच से घोषणा की कि धान खरीदी समाप्त होने के सप्ताह भर के भीतर किसानों को अंतर की राशि एकमुश्त अंतरित कर दी जाएगी। सीएम साय (Tatapani festival) ने कहा कि खरीफ वर्ष 2022-23 की अंतर की राशि सुशासन दिवस यानी 25 दिसंबर 2023 को किसानों के खातों में अंतरित की गई थी।
CM inaugurated Tatapani festival
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष भी किसानों को समय पर भुगतान कर उनके हितों की रक्षा की जाएगी। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना और जनजाति उत्कर्ष योजना जैसे कार्यक्रमों से लाखों परिवारों को लाभ मिल रहा है।
18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति शपथ ग्रहण (Tatapani festival) करने के दूसरे दिन दे दिए थे, केंद्र सरकार से 08 लाख 47 हजार आवासों की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा विगत दिनों केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर में 3.88 लाख नए आवासों की सौगात भी दी है।
यह भी पढ़ें

Online betting: क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाते 4 सटोरिए गिरफ्तार, 1.54 लाख नकद, 73 मोबाइल समेत 20 लाख के सामान जब्त, मुख्य आरोपी फरार

सरकार आते ही तेंदूपत्ता पारिश्रमिक बढ़ाई

सीएम ने कहा कि सरकार (Tatapani festival) में आते ही तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक दर 4 हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिए हैं और बोनस की राशि भी वितरण शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन भूमि पट्टा धारियों के निधन उपरांत अब फौती कटेगा ताकि उनके उत्तराधिकारी को उसका लाभ मिल सके।
Tatapani festival
Lokarpan
उन्होंने इन योजनाओं से समाज के कमजोर वर्गों के जीवनस्तर में सुखद बदलाव लाने का काम किया है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि तातापानी महोत्सव के अलावा यह संगम स्थल भी है। मकर संक्रांति पर्व ऋतु परिवर्तन का संदेश देता है।
इस अवसर पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शंकुतला पोर्ते, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Tatapani festival
People in Tatapani festival

Tatapani festival: 300 बेटियों के हाथ हुए पीले

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तातापानी महोत्सव (Tatapani festival) में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता की मिसाल देखने को मिली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में 300 नवयुगल परिणय सूत्र में बंधे। यह महोत्सव सर्वधर्म समभाव का प्रतीक बनकर उभरा, जहां हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा, यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि आज 300 बेटियों के हाथ पीले हो रहे हैं। यह आयोजन न केवल गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल है, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी देता है। इस सामूहिक विवाह में 291 जोड़ों का विवाह हिंदू परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार और सात फेरों के साथ हुआ।
एक मुस्लिम जोड़े का निकाह मौलाना ने कराया, जबकि आठ जोड़ों ने क्रिश्चियन परंपरा के अनुसार पादरी की उपस्थिति में एक-दूसरे के प्रति वफादारी (Tatapani festival) का वचन लिया।

यह भी पढ़ें

Brutal murder: पत्थर से सिर और चेहरा कुचल कर भाभी की कर दी नृशंस हत्या, बनाकर रखा था पत्नी

सीएम ने बच्चों संग पतंगबाजी का लिया आनंद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तातापानी (Tatapani festival) स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुुख्यमंत्री ने तपेश्वर महादेव पर जल का अघ्र्य देकर तपेश्वर महादेव की विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
Tatapani festival
CM flew kite
मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल व गुरुकुलम के बच्चों नैतिक चौरसिया, अंश हलदार, यश गुप्ता, श्रेष्ठ सोनी, नमन थानदार के साथ चकरी एवं मांझा थाम कर पतंगबाजी का आनन्द लिया। वहीं मंदिर प्रांगण में चारपाई पर बैठकर तिलकुट और तिल के लड्डू का स्वाद चखा।
इस दौरान कृषि मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी लड्डू का आनंद लिया। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान के साथ तिलकुट व तिल के लड्डू को खाया जाता है।

Hindi News / Balrampur / Tatapani festival: सीएम ने तातापानी महोत्सव का किया शुभारंभ, बच्चों संग उड़ाई पतंग, किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.