सीएम ने कहा कि इस समय प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का काम जोर-शोर से चल रहा है, तथा अब तक प्रदेश में 97 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी की जा चुकी है, और इसके एवज में इस वर्ष अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गन्ना खरीदी के साथ ही मिलेट मिशन 2023 रागी, कोदो, कुटकी के उत्पादन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इसके साथ ही रागी के विभिन्न व्यंजनों को बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बड़े चौक-चौराहों पर महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित करने की अनुमति प्रदान की और इसके लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेदारी दी। इसमें बलरामपुर के कलेक्टोरेट चौक में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, रामानुजगंज के शास्त्री चौक में परशुराम एवं पहाड़ी मंदिर चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, कलेक्टर विजय दयाराम के., एसपी मोहित गर्ग सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
इस लापरवाही पर एसडीएम ने 150 प्रधान पाठकों को जारी किया नोटिस, शिक्षकों में मचा हडक़ंप
मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएंमुख्यमंत्री नेबड़ी घोषणाएं करते हुए 25 करोड़ रुपए की लागत से कुसमी लावा जलाशय योजना का निर्माण, 30 करोड़ की लागत से भूमका व्यपर्तन योजना का निर्माण, कुसमी में व्यवहार न्यायालय की स्थापना, चांदो में सहकारी बैंक की शाखा खोलने व गौरलाटा को पर्यटक केंद्र के रूप विकसित करने,
नगर पंचायत कुसमी में गौरव पथ निर्माण, तातापानी महोत्सव को ट्रस्ट बनाने, बलरामपुर में गौरव पथ के निर्माण, परसपाल से चलगली, चलगली से भगवानपुर होते हुए मोरन, जनक मोड़ से रामनगर तक सडक़ निर्माण कराने की घोषणा की।
1 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्याय व लोकार्पण
सीएम ने तातापानी महोत्सव में 1 हजार 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमेें रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 284 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 446 विकास कार्यों का लोकार्पण, सामरी विधानसभा क्षेत्र में 777 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 16 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 46 विकास कार्यों का शिलान्यास व 138 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
इसके साथ ही भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई 20 घोषणाओं तथा 3 निर्देशों का शिलान्यास एवं सामरी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के दो घोषणाओ के कार्यों का लोकार्पण किया।