गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ एवं बलरामपर-रामानुजगंज जिले के अंतिम छोर जिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर तथा थाना सामरीपाठ से 55 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पीपरढाबा, चरहू ग्राम अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। वर्तमान समय में नक्सल गतिविधियां इस क्षेत्र में बनी रहती हंै एवं सक्रिय नक्सलियों का दस्ता आज भी इस क्षेत्र में भ्रमणशील रहता है।
शासन के विकास कार्यों को जिले के अतिम छोर तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पुंदाग अटल चौक से चरहू तक 8 किमी सडक़ निर्माण कार्य प्रगति पर है। आईजी अंकित गर्ग एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा सडक़ निर्माण कर रही एजेंसी को सुरक्षा का पूरा भरोसा देकर वर्षा ऋतु आने से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने कहा गया है। वहीं आईजी द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कम्प में तैनात जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सडक़ निर्माण की सुरक्षा में खुला अस्थाई कैम्प
नक्सलियों द्वारा पुंदाग अटल चौक से चरहू तक 8 किमी निर्माणाधीन सडक़ के कार्य को बाधित करने की आशंका पर रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों, मशीनों एवं रोड निर्माण कार्य करने वाले कार्मिकों की सुरक्षा हेतु निर्माण एजेंसी द्वारा सुरक्षा की मांग की गई थी। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ दिन पूर्व ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पुंदाग अटल चौक से चरहू तक 8 किमी रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया गया था।
साथ ही क्षेत्र की संवेदनशीलता का देखते हुए रोड निर्माण एजेंसी को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त कर कार्य में लगे वाहनों, मशीनों एवं श्रमिकों की सुरक्षा हेतु एक अस्थाई सुरक्षा कैंप ग्राम चरहू स्कूल परिसर में जिला पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के साथ 16 अप्रैल को स्थापित किया गया है। इससे रोड निर्माण कार्य तेज गति से निरंतर प्रगतिरत है।