Stone Pelting in Balrampur: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बरियो चौकी अंतर्गत ग्राम आरा में मंगलवार की शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी में शोभायात्रा में शामिल एक युवती घायल हो गई। इससे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी व तहसीलदार गांव में पहुंचे। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम आरा में गणेशोत्सव के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा पंडाल में रखी गई थी। 9 दिन तक चले आयोजन के बाद मंगलवार की शाम गणेश प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम था। इस दौरान लोग प्रतिमा विसर्जन करने निकले। प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली थी। इसी दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी की गई। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
लोग इधर-उधर भागने लगे। पत्थरबाजी से शीला (Stone Pelting in Balrampur) यादव नामक एक किशोरी घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह व तहसीलदार कुमार गांव में पहुंचे।
पत्थरबाजी से आक्रोशित गांव वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्थरबाजी करने वाले 4 लोगों हसीब, इस्लाम, इमाम व इस्तखार के खिलाफ धारा 299, 324 व 125 के तहत अपराध दर्ज कर सभी (Stone Pelting in Balrampur) को गिरफ्तार कर लिया है।
Hindi News / Balrampur / Stone Pelting in Balrampur: गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा, नाबालिग का फटा सिर…