बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पाठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुदाग से लगे झारखंड के थाना महुआडांड़ अंतर्गत ग्राम बांसडीह निवासी 12 वर्षीय अभय नगेशिया पिता परशु शनिवार को दोस्तों के साथ मवेशियों को चराने पास के जंगल में गया था। उसी दौरान उन्हें एक बड़े आकार का चूहा दिखाई दिया।
जब सभी उसे पकडऩे की कोशिश करने लगे तो वह पास ही मौजूद एक बिल में घुस गया। यह देख अभय भी अपने दोस्तो के साथ बिल में घुसे चूहे को पकडऩे में जुट गया। बताया जा रहा है कि नगेशिया व आदिवासी समाज के लोग चूहे को खाते भी है। इस वजह से सभी ने पहले फावड़े से बिल की कुछ दूर तक खुदाई की।
इसके बाद अभय ने चूहे को पकडऩे बिल में जैसे ही हाथ डाला तो उसे कुछ काटने का एहसास हुआ। ऐसे में उसने झट से अपना हाथ बाहर निकाल लिया। कुछ ही पल में जब बिल से एक जहरीला सांप अपना फन फैलाकर बाहर निकला तो सभी के होश उड़ गए।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
इधर दर्द व जलन से अभय की हालत बिगडऩे लगी तो वह दौडक़र घर पहुंचा। उसने सांप द्वारा डसे जाने की बात परिजन को बताई। चूंकि उसका पिता रांची गया हुआ तो तो चाचा कन्हाई नगेशिया उसे लेकर कुसमी अस्पताल पहुंचा। यहां समय पर उपचार शुरु हो जाने से बालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।