बलरामपुर

8वीं का छात्र हल नहीं कर पाया गणित का सवाल, शिक्षक ने 25-30 छात्राओं से गाल पर मरवाए थप्पड़

Slaps student: छात्राओं द्वारा थप्पड़ मारे जाने से छात्र के गाल व कान में आई गंभीर चोट, डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) के लिए किया रेफर, छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन, बीईओ, डीईओ व कलक्टर से की शिकायत

बलरामपुरFeb 23, 2023 / 06:19 pm

rampravesh vishwakarma

Student father with complaint letter

राजपुर. Slaps student: शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षक बदनाम करने पर तूले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट स्कूल से सामने आया है। यहां अध्ययनरत 8वीं कक्षा का छात्र गणित का सवाल हल नहीं कर पाया तो शिक्षक ने क्लास में पढ़ रहीं 25-30 छात्राओं से उसके गाल पर थप्पड़ मरवाए। थप्पड़ से छात्र के गाल व कान में गंभीर चोटे आई हैं। उसे स्थानीय डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इधर छात्र के पिता ने मामले की लिखित शिकायत स्कूल प्रबंधन, बीईओ, डीईओ व कलक्टर से कर कार्रवाई की मांग की है।

राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगो निवासी जितना प्रजापति का पुत्र गांव में ही स्थित प्राइवेट स्कूल निर्मला बालक पूर्व माध्यमिक शाला में 8वीं कक्षा में पढ़ता है। छात्र 22 फरवरी को स्कूल गया था। गणित की पढ़ाई के दौरान शिक्षक पंकज ने सभी को सवाल हल करने को दिए।
छात्र उक्त सवाल को हल नहीं कर पाया तो शिक्षक ने उसे कक्षा में खड़ा कराकर करीब 25-30 छात्राओं से कनपटी में थप्पड़ मारने को कहा। शिक्षक का आदेश सुनकर सभी छात्राओं ने छात्र को थप्पड़ मारा। छुट्टी के बाद दर्द से बेहाल छात्र ने घर पहुंचकर ये बात अपने माता-पिता को बताई।
उसने बताया कि उसे असहनीय दर्द होने के साथ ही कम सुनाई दे रहा है। पिता गुरुवार की सुबह पुत्र को लेकर राजपुर अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों (Doctors) ने उसकी हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical collge hospital) के लिए रेफर कर दिया।

मातम में बदलीं शादी की खुशियां: बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत, 2 गंभीर


पिता ने बीईओ व कलक्टर से की शिकायत
छात्र के पिता ने मामले की लिखित शिकायत स्कूल की प्रधानपाठिका व बीईओ से कर मामले में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र की प्रतिलिपि उसने बलरामपुर डीईओ व कलक्टर को भी प्रेषित की है।

Hindi News / Balrampur / 8वीं का छात्र हल नहीं कर पाया गणित का सवाल, शिक्षक ने 25-30 छात्राओं से गाल पर मरवाए थप्पड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.