कलेक्टर ने समिति में धान बेचने आए किसानों की ऋण पुस्तिका का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि मृत किसान अब्दुल रहमान की ऋण पुस्तिका लेकर रोशन बानो पति तालिब अंसारी धान बेचने पहुंची थी। इस पर उन्होंने रोशन बानो के कब्जे से 111 बोरी धान जब्त करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने रोशन बानो के पति को ऋण पुस्तिका में फौती, नामांतरण चढ़वाने को कहा। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने धान खरीदी के सहायक नोडल अधिकारी एवं समिति प्रबंधक से आगामी दिनों में की जाने वाली धान की खरीदी की जानकारी ली।
उन्होंने सहायक नोडल अधिकारी से अब तक की गई खरीदी तथा काटे गए टोकन की जानकारी लेते हुए नमी मापक यंत्र से धान की नमी को परखा। उन्होंने बारदाने में अच्छी तरह से समिति की स्टैंसिल नहीं होने पर स्टैंसिल ठीक करने कहा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज गौतम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रोस्टर के आधार पर करें धान की खरीदी
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने समिति प्रबंधक से रोस्टर के हिसाब से धान की खरीदी करने तथा किसानों से प्रतिदिन निर्धारित रोस्टर के आधार पर धान खरीदी करने कहा।
यह भी पढ़ें 52 क्विंटल धान लेकर खरीदी केंद्र आया था किसान, देखते ही एसडीएम ने करा लिया जब्त
रोस्टर के आधार पर करें धान की खरीदी
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने समिति प्रबंधक से रोस्टर के हिसाब से धान की खरीदी करने तथा किसानों से प्रतिदिन निर्धारित रोस्टर के आधार पर धान खरीदी करने कहा।
उन्होंने समिति प्रबंधक से धान उठाव की जानकारी लेते हुए, धान के आवक से खरीदी प्रभावित न हो इस आशय से निर्धारित समयावधि में धान का उठाव करने के निर्देश दिए।