बलरामपुर

नेशनल हाइवे पर पुल से नीचे गिरी स्कॉर्पियो, तातापानी महोत्सव से लौट रही महिला सहित 2 की मौत, 8 घायल

Scorpio accident: रामानुजगंज-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में 8 महिला-पुरुष व बच्चे घायल, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

बलरामपुरJan 16, 2024 / 01:59 pm

rampravesh vishwakarma

Scorpio fell in bridge

राजपुर. Scorpio accident: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना अंतर्गत एनएच 343 पर रविवार की रात एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर खोडरो पुल के नीचे गिर गया। इस हादसे में महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वाहन सवार लोग तातापानी से वापस लौट रहे थे।

उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े ने बताया कि लुंड्रा क्षेत्र के अंर्तगत ससौली निवासी 29 वर्षीय कृष्णा पैकरा पिता सुंदर पैकरा, 30 वर्षीय यशोदा कंवर पति राकेश कंवर तथा योगास्कर, रोशनी, चांदनी, बहादुर, सोनिया, लीलावती व अन्य 4 लोग रविवार को स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 10 एनबी 2116 से तातापानी महोत्सव में शामिल होने गए थे।
रविवार की रात सभी तातापानी से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे खोडरो पुल के पास वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा, इससे वाहन पुल के नीचे जा गिरा। इससे वहां चीख-पुकार मच गई।
हादसे में वाहन चालक कृष्णा पैकरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। यहां इलाज के दौरान यशोदा कंवर की भी मौत हो गई।

सीएम ने तातापानी को घोषित किया पर्यटन स्थल, मंत्री रामविचार व बृजमोहन के साथ लिया पतंगबाजी का मजा


गंभीर घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल
वहीं घायल योगास्कर, रोशनी, चांदनी, बहादुर, सोनिया, लीलावती व अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।

Hindi News / Balrampur / नेशनल हाइवे पर पुल से नीचे गिरी स्कॉर्पियो, तातापानी महोत्सव से लौट रही महिला सहित 2 की मौत, 8 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.