बलरामपुर

Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज डकैती कांड: मोनू का भाई सोनू निकला मास्टर माइंड, गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्य गिरफ्तार

Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में 2 करोड़ 85 लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी व 7 लाख रुपए नकद डकैती के मामले में बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बलरामपुरOct 03, 2024 / 06:12 pm

rampravesh vishwakarma

Robbers gang arrested

रामानुजगज. Robbery in Ramanujganj: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 2 करोड़ 92 लाख रुपए की डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में संलिप्त झारखंड के नामी अंतरराज्यीय बुकी गिरोह के मास्टर माइंड व उसकी गर्लफे्रड, भाई व मामा समेत 6 सदस्यों को दिल्ली, चंडीगढ़ व बिहार से गिरफ्तार किया है। जबकि 2 डकैत अभी भी फरार (Robbery in Ramanujganj) हैं। पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर बलरामपुर पहुंची। यहां से गुरुवार को मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। डकैती कांड का मास्टर माइंड मोनू सोनी को बताया जा रहा था, लेकिन उसका बड़ा भाई वारदात का सरगना निकला।
रामानुजगंज निवासी भाजपा पार्षद राजेश सोनी का राजेश ज्वेलर्स दुकान स्थित है। यहां 11 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे पिस्टल व कट्टा लेकर 3 युवक घुसे (Robbery in Ramanujganj) थे। दुकान में घुसते ही एक युवक ने काउंटर पर बैठे संचालक राजेश सोनी को पिस्टल की नोंक पर कब्जे में ले लिया और मारपीट शुरु कर दी।
Police seized loot jewellery
इस दौरान उसने उनके सिर पर पिस्टल के बट्ट से प्रहार कर घायल कर दिया था। इस दौरान उनका एक कर्मचारी व ग्राहक पति-पत्नी भी मौजूद थे। उन्हें किनारे कर 15 मिनट के भीतर 5 करोड़ के सोने-चांदी की ज्वेलरी व 7 लाख रुपए कैश लेकर (Robbery in Ramanujganj) झारखंड की ओर फरार हो गए थे। इस दौरान बाइक पर 2 अन्य साथी भी दुकान के बाहर खड़े थे, वे भी भाग निकले थे।
दुकान संचालक ने 2 करोड़ 85 लाख रुपए का जेवर व 7 लाख कैश लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ धारा 309 (6) बीएमएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस ने 20 दिन बाद झारखंड के बुकिया गैंग के मास्टर माइंड व उसकी गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती किया गया अधिकांश सोना व कैश बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें

School open on holiday: गांधी जयंती के दिन थी छुट्टी, कार्मेल स्कूल ने छात्रों को बुलाकर कराई धर्म सभा, हिंदू संगठन में आक्रोश, प्रशासन ने कराया बंद

Robbery in Ramanujganj: 3 दिन तक की थी रेकी

डकैती कांड (Robbery in Chhattisgarh) के मामले का खुलासा गुरुवार को नव पदस्थ एसपी आईपीएस वैभव बेंकर ने की। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पूर्व अंतरराज्यीय बुकी गैंग के सदस्यों ने 3 दिन तक रेकी की थी।
डकैती का प्लान उन्होंने झारखंड में ही बनाया था। बुकी गैंग का सरगना झारखंड के पलामू जिले के थाना व ग्राम चैनपुर निवासी सोनू सोनी उर्फ आनंद निकला। उसने अपने छोटे भाई मोनू सोनी उर्फ राज उर्फ बुकी को राजेश ज्वेलर्स में डकैती की वारदात को अंजाम देने का जिम्मा दिया था।
Robbery in Ramanujganj
Rajesh Jewellers

वारदात के बाद पहुंचे थे बरवाडीह रेलवे स्टेशन

एसपी ने बताया कि 11 सितंबर की दोपहर प्लान (Robbery in Ramanujganj) के मुताबिक आरोपी मोनू सोनी उर्फ बुकी अपने 4 अन्य साथियों के साथ रामानुजगंज पहुंचा। राजेश ज्वेलर्स में मोनू सोनी, राहुल कुमार मेहता व एक अन्य पिस्टल लेकर घुसे थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों बाइक से बरवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे।
यहां पहले से गैंग का सरगना सोनू सोनी व डब्लू गुप्ता बोलेरो वाहन लेकर खड़े थे। यहां सभी ने लूटी गई सोने की ज्वेलरी व कैश का बंटवारा किया। यहां से अपना हिस्सा लेकर आरोपी राहुल मेहता व राधेश्याम पासवान पटना चले गए।

मामा से मिले सोनू-मोनू, गर्लफ्रेंड के खाते में जमा कराए पैसे

बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास से सोनू, मोनू अपने मामा अरविंद सोनी उर्फ आनंद से मिले। यहां उन्होंने कुछ सोने को गला अपने गृहग्राम चैनपुर ले गए और जमीन में गाड़ (Robbery in Ramanujganj) दिया था। कुछ सोने को मामा अरविंद के माध्यम से बेचकर 5 लाख 80 हजार रुपए सोनू ने अपनी गर्लफें्रड चंडीगढ़ मोहाली निवासी अंजनी एक्का के खाते में डाल दिया था।
Robbery in Ramanujganj
Gang members and girlfriend arrested
जिसे पुलिस ने विवेचना के दौरान फ्रीज करा दिया था। अरविंद ने अपने हिस्से के जेवर को दुकान व घर में छिपा रखा था जबकि आरोपी राहुल ने अपने गांव महावीरगंज में नदी किनारे सोने को गाड़ दिया और विक्की सिंह ने अपने घर के टीन शेड में ज्वेलरी छिपा दी थी।
यह भी पढ़ें

Love couple commits suicide: प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, खबर मिलते ही प्रेमी ने भी फांसी लगाकर दे दी जान

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने आरोपी (Robbery in Ramanujganj) सोनू सोनी व मोनू सोनी को दिल्ली से वहां की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने सोनू की गर्लफे्रंड को चंडीगढ़ के मोहाली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग 24 वर्ष,
उसका भाई सोनू सोनी उर्फ आनंद 30 वर्ष, सोनू का मामा ग्राम चैनपुर निवासी अरविंद सोनी, बिहार के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज निवासी राहुल कुमार मेहता 22 वर्ष, अंबा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ निवासी विक्की सिंह 24 वर्ष तथा सोनू की गर्लफे्रंड अंजनी एक्का चंडीगढ़, मोहाली शामिल हैं। वहीं आरोपी राधेश्याम पासवान व डब्ल्यू गुप्ता फरार हैं।
Robbery in Ramanujganj
Gang members and girlfriend arrested

आरोपियों से ये सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.354 किलोग्राम सोना, 7 किलो 200 ग्राम चांदी, 5 लाख 50 हजार रुपए, 1 बोलेरो वाहन, 2 अपाचे बाइक, 2 नग पिस्टल कुल कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपी दोनों भाई सोनू व मोनू के विरुद्ध झारखंड, बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, (Robbery in Ramanujganj) हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं।
Robbery in Ramanujganj
Seized jewellery

कार्रवाई में ये रहे शामिल

पूरी कार्रवाई (Robbery in Ramanujganj) सरगुजा आईजी अंकित गर्ग के निर्देशन, बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर, एएसपी शैलेंद्र पांडेय, एसडीओपी याकूब मेमन के मार्गदर्शन में की गई। इसमें रामानुजगंज टीआई रमाकांत तिवारी, रघुनाथनगर थाना प्रभारी टीआई संतलाल आयाम, बसंतपुर थाना प्रभारी एसआई हिम्मत सिंह शेखावत,
तातापानी चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर, बरियों चौकी प्रभारी अश्वनी सिंह, विजयनगर चौकी प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा के अलावा चांदो थाना से प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, रामानुजगंज थाने से दीपक रंजन शर्मा,

गणेश मोड़ से नारायण दास तिवारी के अलावा बलरामपुर साइबर सेल व पूरी टीम थाना चांदो मायापति सिंह प्रधान आरक्षक थाना रामानुजगंज दीपक रंजन शर्मा चौकी गणेश मोड नारायण दास तिवारी थाना बलरामपुर साइबर सेल सहित पूरी टीम शामिल रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज डकैती कांड: मोनू का भाई सोनू निकला मास्टर माइंड, गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्य गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.