बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंद्रगढ़ निवासी 35 वर्षीय रामबिलास कौशिक पिता दुहन राम कौशिक सोमवार की दोपहर बाइक क्रमांक सीजी 30 सी 9854 में सवार होकर पत्नी को लेने अपने ससुराल ग्राम पड़ौली जा रहा था।
वह अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर ग्राम करंजी स्थित डामर प्लांट के पास करीब सवा 3 बजे पहुंचा ही था कि अंबिकापुर को ओर से तेज रफ्तार में आ रहे टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सीजी 04-9535 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक रामबिलास सिर के बल सडक़ पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद टाटा मैजिक का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
घटनास्थल से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने दुर्घटना की सूचना राजपुर थाना प्रभारी अमित गुप्ता को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पीएम पश्चात पुलिस ने मंगलवार को युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने टाआ मैजिक वाहन जब्त कर अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।