बलरामपुर

एनएच के खतरनाक मोड़ पर अचानक ट्रक देख बाइक समेत ट्रक के नीचे जा घुसे 2 युवक, दोनों की मौत

Road accident: सामने से से ट्रक को आता देखकर बाइक अनियंत्रित हो गई, फिसलकर गिरे और बाइक के नीचे घुस गए, गंभीर रूप से घायल युवकों की मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत

बलरामपुरJul 26, 2023 / 07:03 pm

rampravesh vishwakarma

2 young man death in road accident

बलरामपुर. Road accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 के सेमरसोत स्थित खतरनाक मोड़ पर बुधवार की सुबह ट्रक को आता देखकर बाइक सवार 2 युवक अनियंत्रित होकर गिर गए। वे घिसटते हुए ट्रक के नीचे जा घुसे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में दोनों की मौत हो गई। सडक़ हादसे में युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपाडीह खुर्द निवासी संदीप टोप्पो 20 वर्ष व शंकरगढ़ निवासी देवसाय 19 वर्ष बुधवार की सुबह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीबी-2150 से बलरामपुर की ओर आ रहे थे।
दोनों अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर सेमरसोत के खतरनाक मोड़ के पास पहुंच ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एनएल 01 एसी-0585 को अचानक देखकर दोनों अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए।
इस दौरान वे बाइक सहित करीब 10 मीटर तक घिसटते हुए ट्रक के नीचे घुस गए। हादसे में उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। सूचना मिलते ही बलरामपुर यातायात प्रभारी अशोक तिर्की एवं हाइवे पेट्रोलिंग की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। उन्होंने संजीवनी 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

धान का रोपा लगाने खेत तैयार कर रहे युवा किसान के ऊपर गिरा 11 केवी तरंगित तार, किसान व 2 बैलों की मौत


अंबिकापुर लाते समय रास्ते में मौत
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों का उपचार शुरु किया। इसी बीच गंभीर हालत को देख उन्होंने दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। दोनों को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान राजपुर के आसपास दोनों युवकों की मौत हो गई।

जेवर चमका देंगे कहकर संभ्रांत परिवार की महिला से सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए 2 ठग


एक महीने में आधा दर्जन लोगों की जा चुकी है जान
गौरतलब है कि सेमरसोत सहित आसपास के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटना रोकने जिम्मेदारों द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किए जाने से हादसे हो रहे हैं। 1 सप्ताह पूर्व ही इसी स्थान पर बलरामपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। जुलाई महीने में ही सेमरसोत व उसके आस-पास एक दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें आधा दर्जन लोगों की मौत जबकि कई घायल हो चुके हैं।

Hindi News / Balrampur / एनएच के खतरनाक मोड़ पर अचानक ट्रक देख बाइक समेत ट्रक के नीचे जा घुसे 2 युवक, दोनों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.