बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपाडीह खुर्द निवासी संदीप टोप्पो 20 वर्ष व शंकरगढ़ निवासी देवसाय 19 वर्ष बुधवार की सुबह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीबी-2150 से बलरामपुर की ओर आ रहे थे।
दोनों अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर सेमरसोत के खतरनाक मोड़ के पास पहुंच ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एनएल 01 एसी-0585 को अचानक देखकर दोनों अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए।
इस दौरान वे बाइक सहित करीब 10 मीटर तक घिसटते हुए ट्रक के नीचे घुस गए। हादसे में उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। सूचना मिलते ही बलरामपुर यातायात प्रभारी अशोक तिर्की एवं हाइवे पेट्रोलिंग की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। उन्होंने संजीवनी 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
अंबिकापुर लाते समय रास्ते में मौत
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों का उपचार शुरु किया। इसी बीच गंभीर हालत को देख उन्होंने दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। दोनों को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान राजपुर के आसपास दोनों युवकों की मौत हो गई।
एक महीने में आधा दर्जन लोगों की जा चुकी है जान
गौरतलब है कि सेमरसोत सहित आसपास के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटना रोकने जिम्मेदारों द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किए जाने से हादसे हो रहे हैं। 1 सप्ताह पूर्व ही इसी स्थान पर बलरामपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। जुलाई महीने में ही सेमरसोत व उसके आस-पास एक दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें आधा दर्जन लोगों की मौत जबकि कई घायल हो चुके हैं।