बलरामपुर

Reena Giri murder case: ससुर ने 30 हजार की सुपारी देकर बहू की कराई थी हत्या, बेटे ने थाने में लगा ली थी फांसी, 4 गिरफ्तार

Reena Giri murder case: बलरामपुर के संतोषीनगर निवासी रीना गिरी की हत्या मामले का गढ़वा पुलिस ने किया खुलासा, पिता-पुत्र ने बनाया था हत्या का प्लान, हत्या के दिन ही बलरामपुर थाने में गुमशुदगी की दर्ज करा दी थी रिपोर्ट

बलरामपुरDec 13, 2024 / 06:48 pm

rampravesh vishwakarma

4 accused arrested by Garhwa police

बलरामपुर। बलरामपुर के संतोषीनगर निवासी गुमशुदा महिला रीना गिरी की हत्या (Reena Giri murder case) की गुत्थी झारखंड की गढ़वा पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर, रिश्तेदार पति-पत्नी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ससुर ने ही बहू की हत्या कराने अपने रिश्तेदार को 30 हजार रुपए की सुपारी दी थी। प्लान के अनुसार रीना गिरी को आरोपी अपने दोस्त के साथ कार में अपहरण कर गढ़वा ले गया था। यहां रात में हाथ-मुंह बांधकर कोयल नदी पर बने पुल से नीचे फेंक दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी।
इधर मृतका के पति व ससुर ने बलरामपुर थाने में उसी दिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति व ससुर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसी बीच पति ने थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में काफी बवाल मचा था।
Stone pelting in Balrampur police station
गौरतलब है कि 30 सितंबर को झारखंड के गढ़वा स्थित बेलचंपा कोयल नदी पर बने पुल के नीचे एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। उसके दोनों हाथ बंधे (Reena Giri murder case) हुए थे। सूचना पर गढ़वा थाने के एसआई महेंद्र कुमार पासवान मौके पर पहुंचे और जांच की।
इसी बीच 6 नवंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से मिले फोटो मृतका की पहचान सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झेराडीह निवासी रीना गिरी 25 वर्ष के रूप में उसके भाई बदला गिरी ने की।
उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2021 में बलरामपुर जिले के ग्राम संतोषीनगर निवासी गुरुचंद मंडल पिता शांति मंडल से हुई थी। उसने बताया कि शादी (Reena Giri murder case) के बाद से ही सास संध्या मंडल व ससुर शांति मंडल द्वारा बहन से विवाद किया जाता था। वहीं जीजा गुरुचंद द्वारा बहन की हत्या कराने की धमकी दी जाती थी।
यह भी पढ़ें

CAF jawan’s died: सीएएफ कैंप में जवान के सीने में उठा दर्द, फिर हो गई मौत, पूर्व CM के गृहक्षेत्र का था जवान

Reena Giri murder case: 29 सितंबर से लापता थी बहन

मृतका के भाई ने बताया कि बहन रीना गिरी 29 सितंबर को घर सल लापता हो गई थी। उस समय उन्हें पता नहीं चल सका था कि उसकी बहन के साथ क्या हुआ है।
उसे संदेह हो गया था कि पति व ससुर द्वारा ही अपने रिश्तेदार ग्राम जवाहरनगर निवासी रमेश मंडल व अन्य के सहयोग से बहन का अपहरण (Reena Giri murder case) कराया गया है। इसके बाद गढ़वा पुलिस ने मृतका के पति, ससुर व रिश्तेदार रमेश मंडल व उसकी पत्नी लतिका मंडल के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु की।
Reena Giri murder case
Reena Giri

कड़ाई से पूछताछ में टूट गया रमेश मंडल

पुलिस ने जब रमेश मंडल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने रीना गिरी की सुपारी लेकर अपने परिचित वीरू लकड़ा 55 वर्ष, ग्राम तिरूडीह उरांव बस्ती बलरामपुर के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि रीना के ससुर शांति मंडल ने उसकी हत्या करने उसे 30 हजार रुपए की सुपारी दी थी।
यह भी पढ़ें

Balrampur custodial death case: एसपी ने प्रधान आरक्षक सहित 8 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

हाथ-मुंह बांधकर पुल के ऊपर से फेंका

आरोपी रमेश मंडल ने बताया कि रीना गिरी की हत्या (Reena Giri murder case) करने 30 हजार रुपए की सुपारी लेने के बाद वह 29 सितंबर को संतोषीनगर पहुंचा। यहां शांति मंडल ने उसे 18 हजार रुपए दिए। फिर उसने परिचित वीरू को कार लेकर बुलाया। वीरू वहां कार लेकर पहुंचा तो उसे 9500 रुपए दिए।
फिर रीना गिरी को घर से निकालकर कार में जबरदस्ती बैठाया और झारखंड की ओर निकल गए। रास्ते में कार रोक कर दोनों ने रीना के हाथ व मुंह बांध दिया, ताकि वह शोर न मचा सके। इसके बाद रात करीब 9.30 बजे गढ़वा में बेलचंपा पुल के ऊपर से उसे नीचे फेंक दिया। उसका मोबाइल भी उन्होंने नदी में फेंक दिया।
इसके बाद देर रात संतोषीनगर लौटे और बाकी बचे 12 हजार रुपए में से 10 हजार रुपए शांति मंडल ने उसे दिया। वहीं गुरुचंद मंडल व शांति मंडल ने बताया कि उन्होंने थाने में रीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
Reena Giri murder case
Reena Giri

तुमसे दूर जा रही हूं, बोलने को किया था विवश

आरोपी रमेश मंडल ने बताया कि रीना गिरी (Reena Giri murder case) को कार में ले जाते समय धमकी दी कि जब उसका पति फोन करेगा तो वह बोले कि हम तुमसे बहुत दूर जा रहे हैं। मेरी चिंता मत करना।
उसने बताया कि यह प्लान उन्होंने पहले ही बना लिया था कि पति गुरुचंद मंडल रीना को फोन कर उसके द्वारा कही गई बातों को रिकॉर्ड कर लेगा और बाद में लोगों को सुना सकेगा कि पत्नी कहीं चली गई है। इससे उसके ऊपर कोई शक नहीं होगा।

ये चार लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार (Reena Giri murder case) आरोपियों में बलरामपुर के जवाहरनगर निवासी रमेश मंडल पिता स्व. जितेन्द्रनाथ मंडल, उसकी पत्नी लतिका मंडल, ग्राम जवाहरनगर निवासी मृतका का ससुर शांति मंडल तथा वीरू लकड़ा 55 वर्ष, ग्राम तिरूडीह उरांव बस्ती बलरामपुर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 30 एफ- 3479 व 2 मोबाइल जब्त किया है।

गुरुचंद मंडल ने थाने में लगाई थी फांसी

गौरतलब है कि रीना गिरी (Reena Giri murder case) की गुमशुदगी की रिपोर्ट पति व ससुर ने 30 सितंबर को बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी। इधर मृतका के भाई द्वारा पति व ससुर पर हत्या का संदेह जताए जाने पर पुलिस उन्हें थाने बुलाकर कई बार पूछताछ कर चुकी थी।
Reena Giri murder case
Guruchand mandal who commits suicide in police station
जब पुलिस ने 24 अक्टूबर को गुरुचंद मंडल व उसके पिता शांति मंडल को थाने में बुलाया तो लॉकअप में गुरुचंद मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस पर परिजनों ने हत्या (Custodial death) कर शव लटकाने का आरोप लगाया था।
Reena Giri murder case
Attack from bricks on ASP
इसके बाद थाने में काफी बवाल मचा था। समाज के लोगों ने थाने पर पथराव करने के अलावा पुलिस अधिकारियों से मारपीट भी की थी।

Hindi News / Balrampur / Reena Giri murder case: ससुर ने 30 हजार की सुपारी देकर बहू की कराई थी हत्या, बेटे ने थाने में लगा ली थी फांसी, 4 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.