बलरामपुर

Ramanujganj robbery case: दिल्ली के कनॉट पैलेस के मॉल में पुलिस की हुई झड़प, फिर गन प्वाइंट पर डकैत भाइयों व मामा को दबोचा

Ramanujganj robbery case: जबकि डकैती के मास्टर माइंड की गर्लफे्रंड को मोहाली से पुलिस ने किया गिरफ्तार, रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में 2 करोड़ 85 लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी व 7 लाख रुपए नकद डकैती का मामला

बलरामपुरOct 04, 2024 / 01:11 pm

rampravesh vishwakarma

6 Dacoits arrested

रामानुजगज. Ramanujganj robbery case: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 2 करोड़ 92 लाख रुपए की डकैती (Ramanujganj robbery case) मामले में शामिल आरोपियों को पकडऩे में पुलिस टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। टीम ने दिल्ली व यूपी पुलिस के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करते हुए आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की।
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम ने देश भर के 20 बड़े शहरों में लगातार घूमती रही, कई होटलों को चेक किया। रेलवे स्टेशनों के साथ ही बस स्टैंडों में तलाश करती रही। आखिरकार 20 दिनों बाद आरोपी (Ramanujganj robbery case) पकड़े गए। वहीं गिरोह के मास्टर माइंड, उसके भाई व मामा को दिल्ली के कनॉट प्लेस में गन पॉइंट पर पकड़ा गया। इससे पहले उनकी पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई थी।

रामानुजगंज निवासी भाजपा पार्षद राजेश सोनी का राजेश ज्वेलर्स दुकान स्थित है। यहां 11 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे पिस्टल व कट्टा लेकर 3 युवक घुसे थे। दुकान में घुसते ही एक युवक ने काउंटर पर बैठे संचालक राजेश सोनी को पिस्टल की नोंक पर (Ramanujganj robbery case) कब्जे में ले लिया और मारपीट शुरु कर दी।
Seized Gold and silver jewellery
इस दौरान उसने उनके सिर पर पिस्टल के बट्ट से प्रहार कर घायल कर दिया था। इस दौरान उनका एक कर्मचारी व ग्राहक पति-पत्नी भी मौजूद थे। उन्हें किनारे कर 15 मिनट के भीतर 5 करोड़ के सोने-चांदी की ज्वेलरी व 7 लाख रुपए कैश लेकर झारखंड की ओर फरार हो गए थे। इस दौरान बाइक पर 2 अन्य साथी भी दुकान के बाहर खड़े थे, वे भी भाग निकले थे।
दुकान संचालक ने 2 करोड़ 85 लाख रुपए का जेवर व 7 लाख कैश लूट (Ramanujganj robbery case) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ धारा 309 (6) बीएमएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने 20 दिन बाद झारखंड के बुकिया गैंग के मास्टर माइंड व उसकी गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती (Robbery in Chhattisgarh) किया गया अधिकांश सोना व कैश बरामद कर लिया है। आरोपियों के पकड़े जाने पर नगरवासियों ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा जमकर आतिशबाजी भी की।
Ramanujganj robbery case
Seized Gold and silver jewellery

Ramanujganj robbery case: आरोपियों से ये सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों (Ramanujganj robbery case) के कब्जे से 3.354 किलोग्राम सोना, 7 किलो 200 ग्राम चांदी, 5 लाख 50 हजार रुपए, 1 बोलेरो वाहन, 2 अपाचे बाइक, 2 नग पिस्टल कुल कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपी दोनों भाई सोनू व मोनू के विरुद्ध झारखंड, बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज डकैती कांड: मोनू का भाई सोनू निकला मास्टर माइंड, गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्य गिरफ्तार

गन पॉइंट पर लेते ही मच गया हडक़ंप

सूत्रों के अनुसार बलरामपुर पुलिस टीम को गिरोह (Ramanujganj robbery case) के मास्टरमाइंड सोनू सोनी का लोकेशन दिल्ली के कनॉट पैलेस के मॉल में मिला। इस पर पुलिस टीम सिविल ड्रेस में मॉल पहुंचते ही वहां मौजूद सोनू सोनी, इसके भाई मोनू व मामा अरविंद को गन पॉइंट पर ले लिया।
इससे मौके पर हडक़ंप मच गया, लोगों को लगा कि दो गुटों में गैंगवार हो गया, क्योंकि पुलिस टीम सिविल ड्रेस में थी। इधर गन पॉइंट पर होने के बावजूद तीनों आरोपी विरोध करते हुए भागने की कोशिश में हाथापाई करने लगे, लेकिन पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें

CG Girl raped: तुम्हे रानी बनाकर रखूंगा कहकर बनाया शारीरिक संबंध, प्रैग्नेंट हुई तो करा दिया गर्भपात, फिर बोला- अब नहीं करूंगा शादी

आरोपियों ने इस तरह बनाई थी योजना

आरोपियों (Ramanujganj robbery case) ने झारखंड से ही एक बोलेरो क्रमांक बीआर 26 बी 8034 को किराए पर लिया था। आरोपी सोनू अपने मामा आनंद के साथ इसी वाहन से रामानुजगंज आकर दुकान की रेकी करते थे। घटना दिवस से एक दिन पूर्व 10 सितंबर को उन्होंने डाल्टनगंज में वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई और वहां गए,
लेकिन ज्वेलरी दुकान के बाहर बंदूकधारी गार्ड को देखकर उनकी हिम्मत नहीं हुई। फिर वहां से लौट गए। इसके बाद आरोपी दो बाइक से 11 तारीख की सुबह 7 बजे रामानुजगंज आए और तातापानी जाकर शराब पी। इसके बाद बलरामपुर जाकर एटीएम से 5 हजार रुपए निकाले। इसके बाद रामानुजगंज आए और गोदरमाना जाकर दोबारा शराब पी।
Ramanujganj robbery case
6 Dacoits in police custody
फिर वापस आकर वारदात (Ramanujganj robbery case) को अंजाम दिया। वहीं भागते समय एक बाइक के खराब होने के कारण उसे रंका के पास छोडक़र आरोपी टेम्पो से फरार हुए थे। वारदात में शामिल रोहित सिंह, राधेश्याम तथा बोलेरो चालक डब्ल्यू गुप्ता फरार हैं, इनकी तलाश जारी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / Ramanujganj robbery case: दिल्ली के कनॉट पैलेस के मॉल में पुलिस की हुई झड़प, फिर गन प्वाइंट पर डकैत भाइयों व मामा को दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.