राखी तिर्की का विवाह राधापुर सीतापुर निवासी अविनाश एक्का के साथ मई 2023 में हुआ था। इस बीच 9 दिसम्बर को राखी तिर्की ससुराल से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई थी।
पता करने पर जानकारी हुई कि वह अपने प्रेमी अनूप टोप्पो निवासी घुघरीखुर्द शंकरगढ़ के पास चली गई थी। यहां दोनो पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थी। इस दौरान राखी गर्भवती हो गई थी। यह बात जब राखी ने अपने प्रेमी अनूप टोप्पो को बताया तो वह नाराज हो गया।
उसने राखी तिर्की को कहा कि तुम्हें अपने पास नहीं रखूंगा। तुम पति के पास चली जाओ। तुम्हारे जो फोटो मेरे पास हैं, उसे वायरल कर दूंगा। यह कहकर अक्सर वह उसे प्रताडि़त करने लगा था। उसकी प्रताडऩा से तंग आकर राखी ने ७ जनवरी २०२४ को कीटनाशक का सेवन कर लिया था।
उसे इलाज के लिए सीएचसी शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर 11 जनवरी को उसे मेडिकल कालेज अम्बिकापुर ले गए थे। यहां उपचार के दौरान 16 जनवरी की शाम राखी तिर्की की मौत हो गई।
परिजनों के बयान के बाद आरोपी गिरफ्तार
मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने राखी तिर्की के पिता संतोष तिर्की, माता फुलसुन्दरी तिर्की व अविनाश एक्का का बयान दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अनूप टोप्पो को धारा 306 के तहत अपराध दर्ज करने के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी शंकरगढ़ जितेन्द्र सोनी, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा, विजय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।