बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह कला पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत ग्राम चांगरो के नीचे पारा निवासी रघुराम पैकरा 60 वर्ष 18 जनवरी की शाम करीब 4 बजे अपने खलिहान में था।
यहां उसका 35 वर्षीय पुत्र अजय पैकरा आया और पिता से डीपाडीह कला में लगे जतरा मेला में घूमने जाने हेतु बेचने के लिए धान मांगने लगा। लेकिन पिता ने उसे धान देने से मना करते हुए कहा कि तुम बाहर से पैसा कमाकर आए हो, फिर भी धान बेचकर मेला देखने की बात क्यों कह रहे हो।
अजय इसी बात को लेकर पिता से विवाद करने लगा। विवाद बढऩे पर अजय आवेश में आकर अपने पिता की डंडे से पिटाई करने लगा। शोर सुनकर अजय की मौसी कुंदल बाई ने पिता से मारपीट करने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना और जान से मार दूंगा कहते हुए पिता की डंडे से पिटाई करता रहा।
पिटाई से हो गई मौत
यह देख मौसी कुंदल अपनी बहन डाला बाई को बुलाकर लाई। इस दौरान रघुराम की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र सोनी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
शंकरगढ़ पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी पुत्र अजय पैकरा पिता रघुराम पैकरा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चांगरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी शंकरगढ़ जितेन्द्र सोनी, एएसआई गोपाल राम, प्रधान आरक्षक रामसेवक भगत सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।