बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ईदरीपाठ निवासी फुलची नगेशिया पति उम्र 55 वर्ष पति के निधन हो जाने के बाद बेटे-बहू के साथ गांव में ही रहती थी। पड़ोस में रहने वाला उसका भतीजा बजरू नगेसिया पिता मनी नगेसिया २७ वर्ष फुलची पर जादू-टोना (Murder in Jadoo-tona) करने का शक करता था।
इस बात को लेकर वह फुलची से अक्सर झगड़ा करता था। इस बीच शुक्रवार की रात फुलची भोजन करने के बाद अपने घर में सोने चली गई थी। शनिवार की सुबह जब काफी देर तक वह घर से बाहर (Murder in Jadoo-tona) नहीं निकली तो बहू सीता उसे देखने के लिए कमरे में गई।
यहां सास को मृत हालत में देखकर घबरा गई। इस घटना की सूचना मिलने पर सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व जांच की।
यह भी पढ़ें
Scorpio accident: एक साथ उठी 7 लोगों की अर्थी, नजारा देख रो पड़ा पूरा गांव, सांसद-विधायक भी हुए शामिल
पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास
पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया इसे हत्या (Murder in Jadoo-tona) का मामला मानते हुए मृतका के भतीजे बजरू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने मृतका की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया।बाबा ने बताने पर चाची पर हुआ शक
पूछताछ में आरोपी बताया कि मेरी पत्नी की बच्ची को जन्म देने के एक महीने बाद ही तबियत बिगड़ गई थी। इसका वह अस्पताल में उपचार न कराकर एक बाबा को दिखवाया तो उसके बताए अनुसार उसे अपनी चाची फुलची के ऊपर जादू-टोना (Murder in Jadoo-tona) करने का शक हुआ। तब से वह अपनी चाची से रंजिश रखता था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। यह भी पढ़ें