मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे रामानुजगंज नगर के मध्य भीड़भाड़ वाले आढ़त मोड़ के पास स्थित शंभू ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी घर से सोने-चांदी की जेवर से भरा बैग लेकर अपना ज्वेलरी दुकान खोलने आई थी।
शटर उठाकर जैसे ही वह दुकान में प्रवेश कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार 2 युवक बैग उठाकर तेजी से बिजली ऑफिस की ओर फरार हो गए। ज्वेलरी की कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपए बताई जा रही है।
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को दी गई। उनके निर्देश पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
कोरोना में हुई थी पति की मौत, महिला का रो-रो कर बुरा हाल
दुकान की संचालिका सुषमा सोनी के पति की 2 वर्ष पूर्व कोरोना से मौत हो गई थी। किसी प्रकार से वह दुकान का संचालन कर रही थी। दुकान की पूरी पूंजी लुट जाने से महिला अवाक हो गई, उसका रो-रो कर उसका बुरा हाल हो गया था। महिला रोते-रोते बार-बार बेहोश भी हो जा रही थी।
कोरोना में हुई थी पति की मौत, महिला का रो-रो कर बुरा हाल
दुकान की संचालिका सुषमा सोनी के पति की 2 वर्ष पूर्व कोरोना से मौत हो गई थी। किसी प्रकार से वह दुकान का संचालन कर रही थी। दुकान की पूरी पूंजी लुट जाने से महिला अवाक हो गई, उसका रो-रो कर उसका बुरा हाल हो गया था। महिला रोते-रोते बार-बार बेहोश भी हो जा रही थी।
यह भी पढ़ें सरगुजा की 4 सीटों में ‘नोटा’ था वोटरों की तीसरी पसंद, आप-बसपा व जेसीसीजे को भी पछाड़ा
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार 2 युवक दुकान के पास पहुंचते हैं। एक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है, जबकि दूसरा पीछे बैठा हुआ है। पीछे बैठा युवक आराम से उतरकर महिला के दुकान में पहुंचा और बैग छीनकर भागने लगा।
यह देख महिला भी पीछे दौड़ी लेकिन बाइक की स्पीड इतनी अधिक थी कि महिला उन्हें नहीं पकड़ पाई। बाइक सवार 2 लुटेरों के अलावा 2 अन्य बाइक सवार भी सीसीटीवी में दिख रहे हैं। उनके भी इस घटना में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
नगर में है दहशत का माहौल
जिस प्रकार से नगर के मध्य भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बैग छीनकर भागने की बड़ी घटना हुई। इससे पूरे नगर में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी लोगों को मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे।