बलरामपुर

CAF कैंप में जवान ने ही कर दी गोलियों की बौछार, 2 की मौत… देखें Video

Breaking: बलरामपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के कैंप में एक जवान ने अचानक फायरिंग करके एक जवान की जान ले ली। वहीं तीन जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। फायरिंग किस वजह से की गई. अभी तक इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

less than 1 minute read

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट कैंप में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब सीएएफ के एक जवान ने खाना खाने के दौरान अचानक बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में सीएएफ के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे जवान ने अस्पताल आते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना में घायल दो जवानों का उपचार जारी है।

मिर्च नहीं देने पर जवानों के बीच हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, अजय सिदार खाना खाने बैठा था। जब उसने खाना परोसने वाले जवान से मिर्च मांगी तो उसने मना कर दिया। इस पर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। इस (CAF) दौरान गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने मिर्च नहीं देने वाले जवान का सपोर्ट किया इससे बहस और बढ़ गई।

CAF:फायरिंग से कैंप में मची अफरा तफरी

गोलीबारी की इस घटना में एक जवान की मौत गोली लगने से मौके पर हो गई। गोलीबारी की घटना को देखकर शॉक लगने से एक जवान की मौत हो गई। दो और जवान घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है। सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने इस केस में और जानकारी दी है।

Updated on:
18 Sept 2024 06:33 pm
Published on:
18 Sept 2024 06:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर