पुलिस ने उसकी बाड़ी से 38 नग गांजे के पौधे भी जब्त किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। (Ganja farming)
गौरतलब है कि बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है।
गौरतलब है कि बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है।
इसी कड़ी में शंकरगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवसराखुर्द निवासी रतन पहाड़ी कोरवा ने अपनी बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे की खेती की है। इस पर पुलिस ने उसके घर में दबिश दी। पुलिस ने देखा कि बाड़ी में गांजे के पौधे लहलहा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने वहां से 38 नग गांजे के पौधे जब्त किए। अवैध रूप से गांजे की खेती करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी रतन कोरवा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में एसआई सतीश सहारे, प्रधान आरक्षक अश्विनी सिंह, राजेंद्र धु्रव, आरक्षक प्रदीप यादव, संतोष सिंह व महिला आरक्षक मोहरमनी शामिल रहे।