बलरामपुर

प्यार के लिए घर से भागी लड़की, जब वापस गांव आई तो हुआ कुछ यूं, 2 दिन बाद पेड़ में लटकी मिली लाश

लापता लड़की की पेड़ पर लटका मिली लाश, प्रेम प्रसंग में घर से भागी थी लड़की

बलरामपुरAug 25, 2019 / 07:12 pm

CG Desk

प्यार के लिए घर से भागी लड़की, जब वापस गांव आई तो हुआ कुछ यूं, 2 दिन बाद पेड़ में लटकी मिली लाश

बलरामपुर। एक प्रसिद्ध कहावत है प्यार और जंग में सब जायज है। ऐसा ही एक हादसा करीब तीन माह पूर्व ग्राम कोदवा में घटी थी जिसमे नया मोड़ सामने आया है। एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि ग्राम कोदवा निवासी 19 वर्षीय संध्या सोनवानी विगत 8 मई के शाम करीब 4 बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से अचानक लापता हो गई थी। उसका शव दो दिन बाद 10 मई की सुबह गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला था।
पुलिस ने जब जांच की तो वहां सुसाइड नोट बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि मृतिका का शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह कुछ दिन उसके साथ भी रही थी, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था तब युवक युवती के साथ मारपीट कर उसे उसके घर कोदवा पहुंचाने आया था। जब युवती की मां को पता चला कि युवक ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की है तो उसने उसी समय युवक को दो-तीन तमाचे जड़ दिए थे।

विस उपचुनाव: चित्रकोट में नए चेहरे और दंतेवाड़ा में ओजस्वी मंडावी पर दांव खेलने की BJP कर रही तैयारी

इसके बाद युवक वहां से चला गया था, लेकिन जब गांव व समाज के लोगो को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पंचायत बैठाकर युवती के पिता को हर्जाना भरने के लिए दबाव बनाया। हर्जाने में समाज के लिए बतौर बकरा, नकदी व खाने-पीने का इंतजाम करने को कहा गया। समाज की मांगें पूरी नही होने पर समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुनाया गया था।

राजधानी के हुक्काबारों में एक दिन में हो रहे 4 करोड़ का कारोबार, 400 रुपए में बेच रहे डेढ़ घंटे के फ्लेवर

इस तरह की परिस्थिति से युवती तनाव में आ गई और उसने घर से भागकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया था कि मेरे पिता द्वारा बकरे आदि की व्यवस्था कर देने के बाद भी उन्हें नकदी रकम समाज में जमा करने के साथ कई तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है।

दोनों बहनों से 30 हजार लेकर बोला- चलो दिलवाता हूं सरकारी नौकरी, फिर दो महीने तक किया दुष्कर्म

सुसाइड नोट में उसने प्रताडि़त करने वाले कुछ लोगों के नाम का भी जिक्र किया था। इसी आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और कोदवा गांव के बोधन राम, मौर्या उर्फ संत कुमार व अर्जुन के खिलाफ धारा 306, 327, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Balrampur / प्यार के लिए घर से भागी लड़की, जब वापस गांव आई तो हुआ कुछ यूं, 2 दिन बाद पेड़ में लटकी मिली लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.