झारखंड के गढ़वा से स्कॉर्पियो वाहन से आए 8 किन्नरों के समूह द्वारा वार्ड क्रमांक 13-14 में आधा दर्जन से अधिक घरों में करीब 2 घंटे तक आतंक (Eunuchs hooliganism) फैलाया गया। उनके द्वारा लोगों से 11 हजार से लेकर 21 हजार तक डिमांड की जाने लगी।
किन्नरों के आतंक को देखकर शनिवार को वार्ड क्रमांक 13-14 के कई घरों के लोग काफी दहशत में रहे। बताया जा रहा है कि जब कुछ लोग पैसा नहीं दे पाए तो किन्नरों ने उनके कान की बाली व कंगन (Eunuchs hooliganism) तक उतरवा लिया। कुछ लोगों ने बताया कि महिलाओं के पायल तक उन लोगों द्वारा ले लिया गया।
यह भी पढ़ें
Tied and beaten video viral: चोरी का आरोप लगाकर युवक को ट्रक में बांधा, फिर की बेदम पिटाई, देखती रही पुलिस- See Video
घर में लगा दिया ताला तो बकने लगे गालियां
किन्नरों के आतंक (Eunuchs hooliganism) की जानकारी लगने पर कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर ताला लगा दिया। लेकिन किन्नर समझ गए कि घर में ताला लगाकर कहीं आसपास ही लोग होंगे। ऐसे में वे काफी देर घर के बाहर खड़े रहे और काफी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। दरअसल जिस घर में वे जाते हैं सबसे पहले उस घर के बच्चों को गोद में लेकर गाना बजाना शुरू कर देते हैं। इसके बाद पूरा घर दहशत में आ जाता है एवं इसके बाद से ही किन्नरों का खेल शुरू होता है एवं मजबूरी में लोगों को पैसे देने पड़ते हैं।
दहशत ऐसी कि बोलने को भी तैयार नहीं लोग
किन्नर काफी आक्रामक (Eunuchs hooliganism) तरीके से घरों में प्रवेश करते हैं, इससे सभी दहशत में आ जाते हैं। उनके द्वारा ऐसी-ऐसी बातें कही जाती हैं कि कोई उनसे बहस करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। लोग इस प्रकार से दहशत में है को जिन लोगो से उनके द्वारा पैसा एवं सोना ले लिया गया है, वह कुछ भी कहने तक को तैयार नहीं है। यह भी पढ़ें