बलरामपुर

हाथियों ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला, शव ढूंढने टॉर्च और पटाखे लेकर जंगल में घुसे विधायक

Elephants killed old age man: बकरियां चराने गए बुजुर्ग की हाथियों के हमले में मौत, देर शाम दोनों बेटे शव खोजने पहुंचे लेकिन हाथियों को देखकर वे भाग खड़े हुए, फिर ग्रामीणों के साथ 3 घंटे तक जंगल में विधायक ने की खोजबीन लेकिन नहीं मिली सफलता

बलरामपुरJun 23, 2023 / 07:50 pm

rampravesh vishwakarma

MLA reached in forest to search dead body with forest employees and other people

रामानुजगंज. Elephants killed old age man: रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर सडक़ से करीब 3 किलोमीटर अंदर कनकपुर जंगल में गुरुवार को बकरी चराने के दौरान बुजुर्ग ग्रामीण की हाथियों के हमले में मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार की देर शाम विधायक मौके पर पहुंचे व मृतक का शव तलाशने वन अमले व ग्रामीणों के साथ टॉर्च व पटाखे लेकर जंगल में घुस गए। दो-तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर विधायक वापस लौट गए। फिर मृतक का शव शुक्रवार की सुबह 6 बजे बरामद किया गया। डीएफओ विवेकानंद झा द्वारा मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम महावीरगंज निवासी 62 वर्षीय परमेश्वर यादव बकरी चराने सुबह कनकपुर जंगल की ओर गया था। दोपहर में बारिश के बाद सभी बकरियां वापस आ गर्इं। जब परमेश्वर घर नहीं आया तो उसके दोनों पुत्र पिता को ढूंढने शाम को जंगल की ओर गए, जहां उन्हें हाथी से कुचलने के बाद मृत पिता का शरीर मिला।
वे पिता का शव उठाकर लाना चाह रहे थे परंतु हाथियों को आता देख वहां से भाग खड़े हुए। देर शाम विधायक बृहस्पत सिंह को जब जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में ग्रामीणों व वन अमले द्वारा मृतक का शव ढंूढने 2 से 3 घंटे तक प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिली।
फिर शुक्रवार की सुबह पुन: ग्रामीण एवं वन विभाग की टीम द्वारा शव खोजा गया। रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि 12 हाथियों का दल गुरुवार को ही झारखंड से छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश किया था, अभी भी हाथी का दल चिनिया जंगल में मौजूद है। पांडे ने जंगल की ओर ग्रामीणों को नहीं जाने की अपील की है।

झोलाछाप डॉक्टर ने युवती को लगाया मौत का इंजेक्शन, बोली- चक्कर आ रहा है और चली गई जान


टॉर्च-पटाखे लेकर जंगल में घुसे विधायक
शाम तक घटना की जानकारी वन विभाग पुलिस विभाग एवं ग्रामीणों को लग चुकी थी। इसके बाद भी कोई भी जंगल की ओर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, क्योंकि हाथी के आस पास की होने की संभावना थी।
जब विधायक बृहस्पत सिंह को इस बात की जानकारी मिली तो वे अपने साथ टार्च एवं पटाखा लेकर अन्य लोगों के साथ शव को जंगल में ढूंढते रहे।

करीब 2 से 3 घंटा तक घने जंगल में शव को ढूंढने का बहुत प्रयास किया परंतु नहीं मिलने के बाद रात करीब 11 बजे वे वापस लौट गए। वहीं जिला पंचायत सभापति राजेश यादव ने भी जेसीबी लेकर जंगल में शव ढूंढने का प्रयास किया।

विद्युत विभाग नहीं ले रहा 2000 रुपए के नोट, बिजली बिल जमा करने पहुंच रहे उपभोक्ता परेशान


हाथी-मानव के बीच बढ़ रहा द्वंद्व
जिस प्रकार से लगातार जंगलों की तेजी से कटाई हो रही है। जंगल में भी लोग घर बनाने एवं अन्य निर्माण कार्य से बाज नहीं आ रहे, इससे जंगली जानवरों के लिए जंगल का दायरा लगातार छोटा होते जा रहा है। इसका परिणाम हाथी एवं मानव के बीच हो रहे द्वंद्व के रूप में सामने आ रहा है।

Hindi News / Balrampur / हाथियों ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला, शव ढूंढने टॉर्च और पटाखे लेकर जंगल में घुसे विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.