bell-icon-header
बलरामपुर

Elephant killed 4 cattle: दंतैल हाथी ने ग्रामीण का घर तोड़ा, फिर बंधे 4 मवेशियों को मार डाला, 3 घायल

Elephant killed 4 cattle: दंतैल हाथी द्वारा आए दिन क्षेत्र में मचाया जा रहा है उत्पात, मकान तोड़े जाने व मवेशियों की जान लेने की सूचना मिलते ही पहुंचे वन अधिकारी

बलरामपुरSep 07, 2024 / 07:34 pm

rampravesh vishwakarma

राजपुर। Elephant killed 4 cattle: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ठरकी गांव में शुक्रवार की रात दंतैल हाथी ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं रस्सी से बंधे हुए मवेशियों पर भी हमला कर दिया। हमले में 4 मवेशियों (भैंसों) की मौत (Elephant killed 4 cattle) हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट ऑफिसर मौके पर पहुंचे।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा दंतैल हाथी आए दिन उत्पात मचा रहा है। वह ग्रामीणों के घरों को निशाना बना रहा है। शुक्रवार की रात दंतैल हाथी राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम ठरकी में पहुंच गया।
यहां उसने उत्पात मचाते हुए गरिमा यादव नामक ग्रामीण के घर को तोड़ डाला। इसके बाद घर के ही समीप बंधे 3 भाइयों के 7 मवेशियों पर हमला (Elephant killed 4 cattle) कर दिया। इससे 4 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

CG road accident: माइलस्टोन से टकरा कर रातभर सडक़ पर पड़े रह गए बाइक सवार, सुबह 2 की हो चुकी थी मौत, एक गंभीर

Elephant killed 4 cattle: वन अधिकारी पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना पर शनिवार को वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर उप वन मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव व वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। वन अमले ने गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दी तथा नुकसान का जायजा लिया।

Hindi News / Balrampur / Elephant killed 4 cattle: दंतैल हाथी ने ग्रामीण का घर तोड़ा, फिर बंधे 4 मवेशियों को मार डाला, 3 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.