झारखंड की ओर से एक नर हाथी ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया और ग्राम सिलाजु पहुंचकर बोधाली सिंह पिता चरकू सिंह, मंगल पिता बिरजू व अकलू भुइयां पिता बिरजू के घर को तोड़ (Elephant attack) दिया।
हाथी द्वारा घर की दीवार गिराए जाने से मलबे में दबकर खाट पर सो रहा अकलू गंभीर रूप से घायल (Elephant attack) हो गया था। हाथियों द्वारा घर ढहाए जाने व ग्रामीण के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम अकलू को रामानुजगंज अस्पताल ले गई।
लेकिन उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया। वन अमले द्वारा उसे बलरामपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें