बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोटी में गुरुवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे मध्यान्ह भोजन करने के बाद सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान कक्षा पहली व दूसरी में पढऩे वालीं 3 छात्राएं काजल, वर्षा व भारती कैंपस में ही संचालित उचित मूल्य दुकान के चैनल गेट के पास पहुंचीं।
चैनल गेट में करंट प्रवाहित हो रहा था, इसे छूते ही तीनों छात्राएं करंट की वजह से चिपक गईं। इस घटना से हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में शिक्षकों ने विद्युत कनेक्शन बंद किया, लेकिन तब तक वर्षा खेरवार पिता विनोद उम्र ६ वर्ष निवासी कोटी की मौत हो गई थी।
शिक्षकों ने छात्राओं को वाड्रफनगर अस्पताल पहुंचाया। यहां आरती पिता लालसाय उम्र 9 वर्ष व काजल पिता महेश उम्र 6 वर्ष निवासी कोटी का इलाज जारी है।
मशीन चार्ज करने लगाया था अवैध विद्युत तार
बताया जा रहा है कि उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा चैनल गेट के समीप ही ई पॉस मशीन व इलेक्ट्रॉनिक कांटा को चार्ज किया जाता था, इसके लिए उसने चैनल गेट को पार कर अवैध विद्युत तार लगा रखा था। ये तार कहीं से कट गया था और चैनल गेट में करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
मशीन चार्ज करने लगाया था अवैध विद्युत तार
बताया जा रहा है कि उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा चैनल गेट के समीप ही ई पॉस मशीन व इलेक्ट्रॉनिक कांटा को चार्ज किया जाता था, इसके लिए उसने चैनल गेट को पार कर अवैध विद्युत तार लगा रखा था। ये तार कहीं से कट गया था और चैनल गेट में करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
दो सहायक शिक्षक निलंबित
घटना में स्कूली शिक्षकों की लापरवाही सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। डीईओ ने आदेश जारी कर स्कूल में बच्चों के अवलोकन व नियंत्रण में लापरवाही पर सहायक शिक्षक अभय कुमार व रविंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया है। दोनों सहायक शिक्षकों का मुख्यालय बीईओ कार्यालय वाड्रफनगर निर्धारित किया गया है।