बलरामपुर

जवानों ने तोड़ा नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का चैन, कांग्रेस नेता निकला साथी, 2-2 हजार के लाखों रुपए नोट समेत रंगे हाथों पकड़ाए

CG Naxal News : जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के चैन को तोड़ दिया।

बलरामपुरJul 07, 2023 / 03:31 pm

Kanakdurga jha

जवानों ने तोड़ा नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का चैन, कांग्रेस नेता निकला साथी, 2-2 हजार के लाखों रुपए नोट समेत रंगे हाथों पकड़ाए

CG Naxal News : जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के चैन को तोड़ दिया। नक्सलियों द्वारा अवैध रूप से एकत्र किए गए 2-2 हजार के नोट को बदलवाने वाले दो आरोपियों को 27.62 लाख की नकदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (kanker naxals) इसमें एक आरोपी विप्लव गितिश सिकदार पखांजूर क्षेत्र का निवासी है, जो कांग्रेस का सदस्य है। एक अन्य आरोपी रोहित मंगू कोर्सा (24) निवासी ढोड्डर तहसील एटापल्ली जिला गढ़चिरौली है।
यह भी पढ़ें

पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व GM अशोक चतुर्वेदी के 6 ठिकानों पर रेड, नकदी, ज्वैलरी समेत खास दस्तावेज किए जब्त

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का काम करने वाले आरोपी के पास से पुलिस ने 2 हजार के 607 नोट 12.14 लाख, 500 के 3072 नोट 15.36 लाख, 200 के 7 नोट 1400 और 100 के 106 नोट 10600 कुल 27 लाख 62 हजार पुलिस ने बरामद किया है। (kanker naxal news) पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Balrampur / जवानों ने तोड़ा नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का चैन, कांग्रेस नेता निकला साथी, 2-2 हजार के लाखों रुपए नोट समेत रंगे हाथों पकड़ाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.