बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमड़ी के बरपतरापारा निवासी दीपक नायक पिता श्रीनाथ नायक 21 वर्ष (Commits suicide) ने 10वीं तक पढ़ा था। वह घर में ही रहकर खेती-किसानी सहित अन्य घरेलू काम करता था। इस बीच करीब डेढ़-दो साल पहले उसके बड़े भाई ने अपना पुराना मोबाइल फोन उसे दे दिया था।
इसमें वह ऑनलाइन गेम पबजी व फ्री फायर (Commits suicide) खेलना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उसे इस खेल की इतनी लत लग गई वो अधिकांश समय इसी तरह के खेल खेलने में रमा रहता था। उसके बड़े भाई व पिता उसे कई बार समझाइश दिए, लेकिन वह नहीं माना।
उसके पिता व भाई उसे जो भी काम करने को कहते थे उसे वह कर देता था, इस कारण उस पर ज्यादा दबाव नहीं बना पा रहे थे। लेकिन परिजन को क्या पता था कि यही गेम खेलने की लत के कारण एक दिन उसकी जान चली जाएगी।
यह भी पढ़ें
CG Rape case: महिला से बलात्कार के बाद बना लिया था वीडियो, वायरल कर दूंगा कहकर 8 माह बाद दोबारा किया रेप
Commits suicide: पेड़ पर लटकी मिली लाश
17 दिसंबर को दीपक नायक घर में ही था, लेकिन अचानक कही दिखाई नहीं दिया तो परिजन उसकी तलाश करते हुए घर से कुछ दूरी पर स्थित टीला नुमा पहाड़ के समीप पहुंचे। यहां देखा कि एक पेड़ के डाल पर दीपक का शव फांसी पर लटका (Commits suicide) हुआ था। घटना की सूचना पर दूसरे दिन मौके पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें