कलेक्टर ने चिनिया प्राइमरी स्कूल (Collector in school) के शिक्षकों से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चों की संख्या की जानकारी लेते हुए हाजिरी रजिस्टर भी देखा। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही। कलेक्टर ने छात्रों से उनके पढ़ाई के संबंध में पूछा।
वहीं बच्चों ने कलेक्टर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। 5वीं की छात्रा सरस्वती ने कलेक्टर को 13 का पहाड़ा भी सुनाया। कलेक्टर ने बच्चों से संवाद (Collector in school) करते हुए पूछा कि भविष्य में क्या बनना चाहते है।
बच्चों ने बड़े ही सहजता के साथ बताया कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर टीचर, डॉक्टर, नर्स बन जनसेवा क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। इस पर कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें
Mitanin’s beaten clerk: सीएमएचओ ऑफिस के बाबू की मितानिनों ने की पिटाई, आवेदन देने पहुंचीं तो की बद्सलूकी, हाथ भी उठाया
बच्चों के नाश्ते व भोजन की ली जानकारी
कलेक्टर और सीईओ ने परिसर में ही संचालित आगंनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजी (Collector in school) का अवलोकन करते हुए कहा कि बच्चें नियमित रूप से आंगनबाड़ी आएं, यह सुनिश्चित करें । उन्होंने बच्चों को मिलने वाले नाश्ते और भोजन के बारे में पूछा एवं बच्चों को पोषण आहार देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गर्भवती माताओं की भी जानकारी ली तथा उन्हें भी नियमित रूप से गर्म एवं पौष्टिक भोजन देने को कहा।
यह भी पढ़ें
Hypnotize to women: महिला व युवती को सम्मोहित कर 2 युवकों ने किया ऐसा काम, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
Collector in school: अस्पतालों में भी पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत आरोग्य आयुष्मान मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामचंद्रपुर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र छतवा (Collector in school) का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों की भर्ती, ओपीडी, संस्थागत प्रसव, पंजीयन रजिस्टर, टीकाकरण कक्ष, दवाइयों की उपलब्धता, जांच व उपचार की जानकारी ली। फिर उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखी। भर्ती मरीजों ने कलेक्टर से कहा कि डॉक्टर समय पर हमारा इलाज कर रहे हैं तथा भोजन भी मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवेंद्र प्रधान व तहसीलदार भी ेमौजूद रहे।