बलरामपुर

सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम

Raipur News : शहर का स्वच्छता सर्वेक्षण अब शुरू होने वाला है। फिर भी निगम का सफाई ढर्रा अपने हिसाब से ही चल रहा है।

बलरामपुरJun 07, 2023 / 11:15 am

चंदू निर्मलकर

सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम

Raipur News : शहर का स्वच्छता सर्वेक्षण अब शुरू होने वाला है। फिर भी निगम का सफाई ढर्रा अपने हिसाब से ही चल रहा है। वार्ड-दर-वार्ड नालियों की सफाई से लेकर कचरा उठाने में सिस्टम लचर बना हुआ है। समय रहते न तो शहर की सड़कों की खुदाई बंद हुई और न ही नाले-नालियों को ढंकने का काम कराया गया। (CG Raipur News) जबकि स्वच्छता रैंकिंग में सबसे बड़ी बाधा यही है।
यह भी पढ़ें

साइबर ठगों के जाल में आए शिक्षक, फेसबुक में सस्ते बोलेरो का लालच देकर की लाखों ठगी

टॉप टेन से बाहर हुआ था शहर

लचर स्वच्छता सिस्टम के कारण ही पिछले साल हमारा शहर रैंकिंग में टॉप टेन से बाहर हो गया था, जिसकी रैंकिंग देश के स्मार्ट शहरों में 6 हुआ करती थी। यह जरूर है कि पिछली बार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अधूरे होने के कारण काफी नंबर कटे थे, (Chhattisgarh News) लेकिन इस बार इसमें अच्छा नंबर मिलने की उम्मीद है। क्योंकि खारुन नदी में गिरने वाले बड़े नालों की गंदगी रोकने के लिए भाठागांव, निमोरा और कारा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो गया है और चंदनीडीह में चालू करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें

मीठी-मीठी बातों से युवती को जाल में फसाया शातिर, फिर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा

अभियान जारी

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम एक सप्ताह के अंदर कभी भी आ सकती है। वार्डों में सफाई मित्रों के साथ लगातार अभियान चल रहा है। इस बार अधिक नंबर मिलने की उम्मीद है। क्योंकि 206 एमएलडी क्षमता का एसटीपी चालू है।
– योगेश कडू, एसडीओ, स्वच्छता मिशन निगम

यह भी पढ़ें

बेहतर भविष्य की चाह.. 41 डिग्री में भी रोजगार कार्यालय में युवाओं की भारी भीड़


बदतर हो गया बूढ़ातालाब

पिछले साल शहर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब में फव्वारा, लाइटिंग के कार्य करोड़ों रूपए की लागत से कराए गए। वह अब धूमिल हो चुका है।(Raipur News in Hindi) तालाब का परिक्रमा पथ खुदाई से बदहाल है। वहीं महाराजबंद तालाब में एसटीपी के लिए लंबा-चौड़ा गड्ढा खोदा जा चुका है। ऐसे में देखने लायक कंकाली तालाब, तेलीबांधा मरीन ड्राइव व नरैया तालाब से उम्मीद की जा रही है। बाकी तालाबों में ज्यादा कुछ सुधार हुआ नहीं।
यह भी पढ़ें

VIDEO : एक दिन पहले मनाया पर्यावरण दिवस और अब आई ऐसी तस्वीर…


नहीं बंटी डस्टबिन, सूखा-गीला कचरा एक साथ

घर-घर से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कलेक्शन कराने के मामले में निगम को कामयाबी नहीं मिली है। न ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया गया। कुछ दिनों तक जागरूकता अभियान चलाया गया है, वह अब ठंडा पड़ गया है। (CG Raipur News) इसलिए लोग एक ही डस्टबीन में दोनों तरह के कचरे भरकर डोर-टू-डोर कचरा गाड़ी को दे रहे हैं। इस दिशा में निगम प्रशासन अभी तक डस्टबीन भी बांटने का काम नहीं कराया। जबकि मार्च महीने में हुई सामान्य सभा में ऐलान किया गया था।

Hindi News / Balrampur / सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.