साइकिल यात्रा से निकले 100 में दिन रामानुजगंज पहुंचे रोमित योगी (Char dham tour on bicycle) ने बताया कि पहले भी मैंने तीर्थ यात्रा की है परंतु वाहन एवं ट्रेन से की है। लेकिन प्रकृति से मुझे प्रेम रहने के कारण मैं साइकिल से निकला ताकि अनावश्यक रूप से ईंधन का वहन न हो और वातावरण प्रदूषित न हो।
प्रतिदिन 60 से 70 किलोमीटर साइकिल (Char dham tour on bicycle) से यात्रा संभव हो पाती है। उन्होंने बताया कि बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, बाबा काशी विश्वनाथ, बैजनाथ धाम सहित अन्य धामों के दर्शन करते हुए यहां तक पहुंचा हूं।
यहां के बाद उज्जैन, ओंकारेश्वर सोमनाथ, नागेश्वर महाराष्ट्र में भीमाशंकर इस प्रकार से यात्रा मेरी चलती रहेगी। रामानुजगंज में नगर पंचायत के कर्मचारी अजय गुप्ता ने उने रुकने एवं भोजन की व्यवस्था कराई।
यह भी पढ़ें
Obscene gestures by principal: कॉलेज की छात्रा को प्रिंसिपल ने किए अश्लील इशारे, फिर बोला- मैं तुम्हें ही देख रहा हूं, आवेदन नहीं देखूंगा गंगोत्री से जल लेकर रामेश्वरम में करेंगे जलाभिषेक
रोमित (Char dham tour on bicycle) ने बताया कि ऐसे तो हर जगह मंदिर में रुकने की जगह मिल जाती है। लेकिन कई बार ऐसी आपात स्थिति होती है कि वह व्यवस्था नहीं मिल पाती है। ऐसे में टेंट भी साथ में लेकर चलता हूं, टेंट लगाकर भी सोने की व्यवस्था हो जाती है। उन्होंने बताया कि गंगोत्री से जल लेकर जलाभिषेक रामेश्वरम में करेंगे। इस दौरान कई हजार किलोमीटर की यात्रा तय करनी पड़ेगी। 6500 किलोमीटर की यात्रा कर चुका हूं।