बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बभनी के कुछ लोग 4 दिन पूर्व सुबह खेतों की ओर गए थे। इसी बीच अचानक उनकी नजर खेत के किनारे मिट्टी में बने किसी जंगली जानवर के पैरों के निशान पर पड़े। बाघ के पैरों के निशान (CG Tiger news) होने की आशंका पर यह बात लोगों में फैल गई।
इस दौरान कुछ लोगोंं ने बताया कि यह ये बाघ के पैरों के निशान हो सकते हैं। बाघ का नाम सुनकर ही कुछ लोग वहां से सुरक्षित अपने घर की ओर चले गए। गांव के नजदीक बाघ की धमक से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
यह भी पढ़ें
Miscreants list: शहर के ये 3 युवक गुंडा-बदमाश की लिस्ट में शामिल, लगातार कर रहे थे अपराध
CG Tiger news: वन विभाग के विशेषज्ञ भी पहुंचे
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग के वन्य प्राणी विशेषज्ञों को भी बुलाया गया। उन्होंने बाघ के फुट प्रिंट्स (CG Tiger news) की जांच की है। पंजों के निशान वास्तव में बाघ के ही हैं या किसी अन्य जानवर के हैं, इसके लिए सैंपल ले जाया गया है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं वन विभाग की टीम इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाघ इस क्षेत्र में कहां से आयाï? यदि बाघ आसपास ही मौजूद है तो वह उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में भेजने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें