यह भी पढ़ें
CG Suicide: ट्रेन आते देख पटरी पर लेट गया युवक, कटकर शरीर के हो गए 2 टुकड़े
CG Suicide Case: पत्नी थी गायब, पूछताछ को पुलिस ने बुलाया था थाने
CG Suicide Case: मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर के ग्राम संतोषीनगर निवासी गुरुचंद मंडल (30) एनआरएचएम में संविदाकर्मी के रूप में प्यून था। उसकी पत्नी रीना मंडल पिछले 20 दिनों से घर से गायब है। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में दर्ज है। पत्नी की गुमशुदगी को लेकर शक के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे उसे थाने में बुलाया था। इसी बीच करीब 3.30 बजे उसकी लाश थाने के टॉयलेट में फांसी पर लटकी मिली। बताया जा रहा है कि युवक ने टॉयलेट में जाकर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक का फांसी के फंदे पर देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। फिर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी समेत एसपी को दी।