बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड स्थित ग्राम डिंडो निवासी राकेश गुप्ता 28 वर्ष की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम मेंढारी निवासी अंजू गुप्ता से हुई थी। राकेश भाजपा युवा मोर्चा में मंडल सनावल का पदाधिकारी भी था। वह अंबिकापुर के निजी चिकित्सालय में भी कार्य करता था एवं वही रहता था।
वह मंगलवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे अंबिकापुर से पत्नी व 3 साल के बच्चे के साथ डिंडो आया था। घर के नजदीक ही राकेश के भाई का दुकान था। राकेश की अपने भाई से बात भी हुई, उसने बच्चे का एलआईसी का प्रीमियम पटाने की बात कही कहीं। फिर बच्चे को भाई के साथ छोडक़र पति-पत्नी कमरे में चले गए।
यह भी पढ़ें
Army Chief Upendra Dwivedi: नए आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का अंबिकापुर से रहा है गहरा नाता, पिता थे माइनिंग ऑफिसर, सरस्वती शिशु मंदिर में की थी पढ़ाई तेज साउंड में चालू कर दिया था टीवी
पति-पत्नी ने कमरे में तेज साउंड में टीवी चालू करके जहर का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की स्थिति बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि अंजू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं राकेश की वाड्रफगर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, परिजन सदमे (CG Suicide Case) में हैं। उनके द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया, इसका पता नहीं चल सका है। डिंडो चौकी प्रभारी निर्मल प्रसाद राजवाड़े ने बताया कि शवों का पीएम करा लिया गया है। जांच में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें
CG mother shamed: ममता शर्मसार: नवजात बच्ची को मरने झाडिय़ों में फेंका, चीटियां खा रही थीं शरीर, पराई महिला ने सीने से लगाया