उत्तर प्रदेश मेरठ जिला से कुछ मजदूर बलरामपुर जिले में आकर के नल-जल योजना में स्ट्रक्चर निर्माण आदि के कार्य कर रहे हैं। रविवार को इनमें से 7 मजदूर ट्रैक्टर में स्ट्रक्चर सहित अन्य निर्माण सामग्री लेकर बलरामपुर से रामानुजगंज रोड के ग्राम मितगई जा रहे थे।
बलरामपुर से जैसे ही ट्रैक्टर औराझरिया के पहले घाट के ढलान पर पहुंचा तो चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर के पलटने (CG road accident) से उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम के अमित मिंज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इसके बाद हाइड्रा मंगवाकर ट्रैक्टर को मुख्य मार्ग से हटवा कर किनारे कराया। इसके बाद वहां से आवागमन बहाल हुआ। इधर दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चला रहा चालक वसीद अंसारी पिता भूरा उम्र 30 वर्ष निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश को अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं (CG road accident) घायल जुबेर खान एवं छोटू खान की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर रेफर कर दिया गया, अन्य दो लोगों को सामान्य चोटें लगी थी जिन्हें प्राथमिक उपचार उपरांत छुट्टी दे दी गई। सोमवार को मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें
CG cash van accident: 2 करोड़ रुपए से भरा कैश वैन नेशनल हाइवे पर पलटा, 2 गार्ड समेत 5 घायल, पहुंची पुलिस