बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरियों के पंडोपारा निवासी परषोत्तम पंडो 28 अक्टूबर की रात पत्नी व बच्चों के साथ खाना खाकर घर में सोया (CG murder case) था। रात करीब 9.30 बजे गांव का ही कृष्णा पंडो घर पहुंचा व बाहर से तम्बाकू मांगने के लिए आवाज लगाया। उसकी आवाज सुनकर परषोत्तम की पत्नी जगी और दरवाजा खोली।
इधर परषोत्तम भी जग गया। फिर कृष्णा पंडो अंदर आते ही घर की परछी में रखे टांगी को उठाकर परषोत्तम के गले पर ताबड़तोड़ 3 बार वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (CG murder case) हो गई।
इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी कृष्णा पंडो को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें
Custodial death case: टीएस बोले- हाईकोर्ट के जज से कराएं जांच, दोषी सभी पुलिसकर्मी हों बर्खास्त
CG murder case: इस वजह से की हत्या
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 8-10 दिन पूर्व उसका मृतक के साथ किसी के घर में दशकर्म क्रिया के दौरान विवाद (CG murder case) हो गया था। इस दौरान मृतक ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी थी, इस बात से वह दुखी था। इसी रंजिशवश उसने 28 अक्टूबर की रात मृतक को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें