bell-icon-header
बलरामपुर

CG jawans died in road accident: खाई में पिकअप पलटने से सीएएफ के 2 जवानों की मौत, 1 गंभीर, गृहग्राम भेजा गया पार्थिव शव

CG jawans died in road accident: रामचंद्रपुर से चुनचुना-पुंदाग के लिए शिफ्ट हुई थी जवानों की एक टुकड़ी, सामान की शिफ्टिंग के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई पिकअप, पुलिस अधिकारियों ने मृत जवानों को दी श्रद्धांजलि

बलरामपुरJun 21, 2024 / 07:44 am

rampravesh vishwakarma

कुसमी. CG jawans died in road accident: 10वीं बटालियन में पदस्थ सीएएफ के 3 जवान बुधवार की शाम पिकअप में सवार होकर सामरीपाठ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रह चुके ग्राम चुनचुना पुंदाग जा रहे थे। इसी दौरान भुताही व चुनचुना के बीच अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 जवान व पिकअप ड्राइवर घायल हो गए। घायल जवान को अंबिकापुर रेफर किया गया है, जबकि ड्राइवर का इलाज कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। गुरुवार की सुबह बलरामपुर एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने जवानों के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि देकर उनके गृहग्राम के रवाना कर दिया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर में पदस्थ 10वीं बटालियन के कुछ जवानों की शिफ्टिंग चुनचुना पुंदाग में हुई थी। रामचंद्रपुर से पुंदाग के लिए सामान की शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी कड़ी में प्रधान आरक्षक यूपी के जलालपुर चिरैयाडांड़ निवासी फतेह बहादुर, सीतापुर के ग्राम पोकसरी निवासी आरक्षक रामनारायण प्रसाद व सीतापुर निवासी रामप्रताप बुधवार की शाम राशन लेकर पिकअप से पुंदाग जा रहे थे।
CG jawans died in road accident
वे कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुताही व चुनचुना के बीच जंगल में पहुंचे ही थे कि अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट खाई में पलट गई। हादसे में जवान फतेह बहादुर व रामनारायण की मौके पर ही मौत (Death in road accident) हो गई, जबकि आरक्षक रामप्रताप व पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
CG jawans died in road accident
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृत व घायल जवानों को कुसमी अस्पताल पहुंचाया। यहां घायल जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। जबकि पिकअप ड्राइवर का इलाज जारी है।
CG jawans died in road accident

मृत जवानों को पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

घटना की सूचना मिलते गुरुवार को बलरामपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह, एएसपी (ऑपरेशन) शैलेंद्र पांडेय, सीएएफ के सहायक सेनानी सुधीर कुजूर, कुशल चंद्र टोप्पो, पुलिस लाइन प्रभारी निरीक्षक बिमलेश देवांगन ने कुसमी थाना परिसर में मृत जवानों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जवानों का पार्थिव देह उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / CG jawans died in road accident: खाई में पिकअप पलटने से सीएएफ के 2 जवानों की मौत, 1 गंभीर, गृहग्राम भेजा गया पार्थिव शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.