बलरामपुर

CG Election 2025: रामानुजगंज नपा अध्यक्ष के लिए भाजपा के रमन और कांग्रेस की मधु के बीच होगा मुकाबला

CG Election 2025: अंतिम दिन दोनों नगरपालिका अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नगर में रैली निकालकर पहुंचे नामांकन दाखिल करने

बलरामपुरJan 29, 2025 / 03:46 pm

rampravesh vishwakarma

CG Election 2025: रामानुजगंज नपा अध्यक्ष के लिए भाजपा के रमन और कांग्रेस की मधु के बीच होगा मुकाबला

BJP candidates rally

रामानुजगंज. नगरपालिका निर्वाचन (CG Election 2025) में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमन अग्रवाल, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मधु गुप्ता एवं निर्दलीय प्रत्याशी राहुल जीत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमन अग्रवाल एवं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मधु गुप्ता द्वारा पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
Congress candidate rally
भाजपा के अध्यक्ष पद (CG Election 2025) के उम्मीदवार रमन अग्रवाल के साथ नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री प्रभात झा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आरके पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल अग्रवाल,
सुभाष जायसवाल, सुभाष केसरी, राजेश सोनी, पुरोहित नंद कुमार पांडे, गोपाल गुप्ता, गायत्री परिवार के एसपी निगम, टी आर शर्मा, अंजुमन कमेटी के सदर रागिब खान, मौलाना हाजी बसीर, जमरूद्दीन मंसूरी, करीम खान, मोहम्मद जसीम मंसूरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
CG Election 2025: रामानुजगंज नपा अध्यक्ष के लिए भाजपा के रमन और कांग्रेस की मधु के बीच होगा मुकाबला
BJP candidate nomination
वहीं मधु गुप्ता के साथ जिला कांग्रेस कमेटी (CG Election 2025) के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, अजय सोनी, अशोक जायसवाल, विकास दुबे, सुधा जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रमन अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं माता विमला देवी की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: भाजपा-कांग्रेस ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, फिर मेयर व 48 पार्षदों ने दाखिल किया नामांकन

भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी

एक वार्ड से लेकर 15 वार्ड तक भाजपा (CG Election 2025) के पार्षद पद के प्रत्याशी क्रमश: सुमित गुप्ता, सुरेश पुरी, अरुण नागवंशी, ललिता कश्यप, विजय रावत, विकास गुप्ता, अर्जुन दास, सुषमा केसरी, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, मनीषी गुप्ता , शीला जयसवाल, मनीता शर्मा, उषा गुप्ता व सिद्धांत यादव हैं। इन सभी ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Big fraud: पीएचडी एवं डीएलएड की उपाधि के नाम पर निजी महाविद्यालय के प्राचार्य व पत्नी से 2.07 लाख की ठगी

CG Election 2025: कांग्रेस से पार्षद पद के प्रत्याशी

वार्ड एक से लेकर 15 तक कांग्रेस (CG Election 2025) के पार्षद पद के प्रत्याशी क्रमश: रानू प्रजापति, अरुण अग्रवाल, अशोक गोंड, प्रतीक सिंह, नरेश रवि, कौशल जायसवाल, सनोज दास, रूपवंती जायसवाल, सरिता सोनी, जानू कश्यप, सुधा जायसवाल, सविता सोनी, पुष्पा श्रीवास, संजना गुप्ता व मुकेश गुप्ता हंै। इन्होंने भी अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया।

Hindi News / Balrampur / CG Election 2025: रामानुजगंज नपा अध्यक्ष के लिए भाजपा के रमन और कांग्रेस की मधु के बीच होगा मुकाबला

लेटेस्ट बलरामपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.