पूछताछ में गोलमोल जवाब मिलने से ग्रामीणों ने मवेशी तस्कर व वाहन को सामरी पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले की सूचना जब विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधि को हुई तो उन्होंने सामरी थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। मवेशियों को झारखंड के एक बूचडख़ाने (cattle smuggling) में ले जाया जा रहा था।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पुलिस ने मवेशियों को बूचडख़ाने (cattle smuggling) ले जाने के मामले की जांच की तो पता चला कि मवेशियों से भरा पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एच 4723 तेज गति से ग्राम सबाग की ओर जा रहा था। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने वाहन का पीछा कर पकड़ लिया।
वाहन में काफी खराब स्थिति में मवेशियों को भर कर ले जाया जा रहा था। पूछताछ करने पर तस्कर ने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। शंका पर ग्रामीणों ने उसे व वाहन को सामरी पुलिस के हवाले करते हुए कार्रवाई की।
ले जा रहा था बूचडख़ाना
गौ तस्कर मरबुल ने सामरी पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मवेशियों को झारखंड के एक बूचडख़ाना
(cattle smuggling) में ले जा रहा था। सामरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।