बलरामपुर

Car-truck accident: कार-ट्रक भिड़ंत में विधायक, उनकी पत्नी व 2 पुत्रियों समेत 7 घायल, कुंभ जाते समय हुआ हादसा

Car-truck accident: अंबिकापुर-रेणुकूट मार्ग पर उत्तर प्रदेश के बभनी के पास हुआ हादसा, विधायक की पत्नी की हालत गंभीर, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बलरामपुरJan 12, 2025 / 06:04 pm

rampravesh vishwakarma

Accidental car

वाड्रफनगर. भाटापारा विधायक इंद्र साव अपने परिवार के साथ रविवार को कार से कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में उनकी कार (Car-truck accident) सामने से आ रहे कोयला लोड ट्रक से टकरा गई। हादसे में विधायक, उनकी पत्नी, 2 पुत्री समेत 7 लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया गया है।
भाटापारा विधायक इंद्र साव 55 वर्ष रविवार को कार (Car-truck accident) से कुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी प्रतिमा साव 53 वर्ष, 2 पुत्रियों सजुश्रुति साव 27 वर्ष, स्वाति साव 25 वर्ष सहित परिवार की 2 महिलाओं 32 वर्षीय मधुरिमा साव पिता राजेंद्र साव, सरस्वती साव पति राजेंद्र साव 53 वर्ष व पीएसओ तोकेश्वर यादव पिता मक्खन लाल यादव 28 वर्ष भी सवार थे।
Accidental car
वे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम नधिरा मोड़ (Car-truck accident) के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार विधायक, उनकी पत्नी, दोनों पुत्रियों समेत 7 लोग घायल हो गए।
विधायक की पत्नी की हालत गंभीर (Car-truck accident) बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

Wife murder: आधी रात पत्थर की चक्की से प्रहार कर पत्नी की हत्या, वजह जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

Car-truck accident: पत्नी जिला अस्पताल रेफर

कार (Car-truck accident) से हुई भिड़ंत में ट्रक चालक म्योरपुर के ग्राम आरंगपानी निवासी तेज नारायण पिता रामलखन गोड़ भी घायल हो गया। इधर डॉक्टरों ने विधायक की पत्नी प्रतिमा साव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। यहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Balrampur / Car-truck accident: कार-ट्रक भिड़ंत में विधायक, उनकी पत्नी व 2 पुत्रियों समेत 7 घायल, कुंभ जाते समय हुआ हादसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.