बलरामपुर

नेशनल हाइवे पर यात्री बस और हाइवा में जबरदस्त भिड़ंत, मची चीख-पुकार, 12 यात्री घायल

Bus accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच 343 पर आमने-सामने हुई भिड़ंत, पुलिस द्वारा संजीवनी 108 की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बलरामपुरApr 30, 2023 / 08:55 pm

rampravesh vishwakarma

Bus-hiva accident on NH

बलरामपुर. Bus accident: बलरामपुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर डुमरखी नाला के पास रविवार की सुबह लगभग 10.15 बजे डूमरखी नाला के पास यात्री बस एवं हाइवा में जबरदस्त टक्कर हो जाने के कारण १२ यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया। यहां सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है।

रविवार की सुबह दुर्गा बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0685 सनावल से यात्रियों को लेकर अंबिकापुर जाने के निकली थी। बस जैसे ही बलरामपुर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर डुमरखी नाला के पास पहुंची तभी अंबिकापुर से रामानुजगंज की तरफ जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 13 एक्यू 1101 से जबरदस्त टक्कर हो गई।
इससे बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा तत्काल यातायात पुलिस को जानकारी दी गई।

यातायात प्रभारी अशोक तिर्की दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया। यहां सामान्य घायलों को उपचार उपलब्ध छुट्टी दे दी गई, गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है।

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत, तीसरा घायल, कपड़े खरीदकर लौट रहे थे घर


बस में सवार थे 2 दर्जन यात्री
सनावल से निकली बस में रास्ते भर से यात्री सवार हुए थे। इस दौरान बस में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे। गनीमत रही कि बस की केबिन में यात्री नहीं बैठे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

Hindi News / Balrampur / नेशनल हाइवे पर यात्री बस और हाइवा में जबरदस्त भिड़ंत, मची चीख-पुकार, 12 यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.