रविवार की सुबह दुर्गा बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0685 सनावल से यात्रियों को लेकर अंबिकापुर जाने के निकली थी। बस जैसे ही बलरामपुर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर डुमरखी नाला के पास पहुंची तभी अंबिकापुर से रामानुजगंज की तरफ जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 13 एक्यू 1101 से जबरदस्त टक्कर हो गई।
इससे बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा तत्काल यातायात पुलिस को जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी अशोक तिर्की दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया। यहां सामान्य घायलों को उपचार उपलब्ध छुट्टी दे दी गई, गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है।
बस में सवार थे 2 दर्जन यात्री
सनावल से निकली बस में रास्ते भर से यात्री सवार हुए थे। इस दौरान बस में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे। गनीमत रही कि बस की केबिन में यात्री नहीं बैठे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।