वहीं प्रेमी का कहना है कि कुछ दिनों से उनके बीच अनबन चल रही थी, इसी बीच उसने खुद को आग लगा ली। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद आरोपी प्रेमी को अस्पताल भेजा गया। (Burnt alive)
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर निवासी 19 वर्ष एक युवती का प्रेम प्रसंग रामनगर निवासी संजय कुमार देवांगन 23 वर्ष से चल रहा था। 22 मई को युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और वहां मिट्टीतेल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया।
आग की लपटों से घिरी युवती के गंभीर रूप से जल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विवेचना की। इस मामले में मृतिका के पिता ने उसके प्रेमी को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है।
उसने बताया कि संजय देवांगन ने ही उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा 306, (3, 2, 5) एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
प्रेमी बोला- घटना के दिन दोनों में हुआ था विवाद
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों के बीच करीब 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से युवती व उसके बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी।
इसी बीच 22 मई को युवती उसके घर आई और दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच युवती ने घर में रखा मिट्टीतेल खुद पर उड़ेल लिया और आग लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई।
प्रेमी निकला कोरोना पॉजिटिव
इस संबंध में एसडीओपी धु्रवेश जायसवाल (SDOP) ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका कोविड टेस्ट कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव (Corona positive) निकला है। उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। स्वस्थ होने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।