bell-icon-header
बलरामपुर

Big incident: उफनती नदी पार करने के दौरान बह गए चाचा-भतीजा, शिक्षक की पड़ी नजर तो मचाया शोर, पहुंचे गोताखोर

Big incident: दिनभर हुई तेज बारिश के कारण उफान पर थी सासु नदी, काम से लौटने के दौरान दोनों पार कर रहे थे नदी, अचानक तेज धार दोनों को बहाकर ले गई

बलरामपुरSep 15, 2024 / 06:47 pm

rampravesh vishwakarma

Sasu river

राजपुर. Big incident: बारिश के इस सीजन में बलरामपुर जिले के विभिन्न इलाकों में नदी पार करते समय ग्रामीणों के बह जाने की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। इसी बीच जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत उफनती सासु नदी पार करते समय रविवार की दोपहर चाचा-भतीजा भी बह (Big incident) गए। नदी के पास ही मौजूद एक शिक्षक की नजर जब उनपर पड़ी तो उसने शोर मचाया। सूचना पर पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और उनकी खोजबीन शुरु की। शाम तक उनका पता नहीं चल सका था।
Rescue team searching operation in Sasu river
घटना के संबंध में पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि ग्राम चिलमा के राइस टोंगरी निवासी पहाड़ी कोरवा 55 वर्षीय लाल साय व उसका भतीजा प्रभू (Big incident) रविवार की सुबह किसी काम से ग्राम पस्ता आए थे। काम खत्म होने के बाद दोनों पैदल घर लौट रहे थे।
इस दौरान रास्ते में पडऩे वाले सासु नदी के पास दोपहर करीब 1 बजे पहुंचे। दोनों नदी पार करने लगे, इसी बीच पानी की तेज धार में दोनों बह (Big incident) गए। बताया जा रहा है कि रविवार को क्षेत्र में दिनभर हुई बारिश की वजह से सासु नदी उफान पर है।
यह भी पढ़ें

Torture for dowry: दहेज में 2 लाख कम लाई हो कहकर प्रताडि़त करते थे ससुराल वाले, भाई को भी पीटा, नवविवाहिता ने सिखाया सबक

Big incident: शिक्षक ने बहते देख दी सूचना

घटना के दौरान नदी में मछली पकड़ रहे एक शिक्षक नजर अचानक उनपर पड़ी तो उसने शोर मचाया। फिर उसने गांव पहुंचकर लोगों को इसकी (Big incident) सूचना दी।
Big incident
Sasu river
वहीं सूचना पर पस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम बुलाकर नदी में उनकी तलाश शुरु कराई। शाम 6.30 बजे तक दोनों का पता नहीं चल सका था। पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / Big incident: उफनती नदी पार करने के दौरान बह गए चाचा-भतीजा, शिक्षक की पड़ी नजर तो मचाया शोर, पहुंचे गोताखोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.