ठगी के शिकार दर्जनों लोगों ने बताया कि विगत 2 वर्षों से क्षेत्र में टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर फाइनेंस का काम नगर पंचायत के कर्मचारी संजय पन्ना द्वारा किया जा रहा है। उसने खुद को ड्रीम अल्फा एंड ओमेगा मल्टीट्रेड एंड सेल्स सर्विसेज का कर्मचारी बताकर हमें समझाया कि अगर आप लोगों को टू व्हीलर या फोर व्हीलर फाइनेंस कराना है तो आप सिर्फ 60 प्रतिशत राशि दीजिए, बाकी पूरा पैसा कंपनी देगी।
इसके बाद पहले एक-दो लोगों द्वारा फाइनेंस कराया गया एवं टू व्हीलर वाहन लिया गया। इसके बाद यह बात फैलती गई और कई लोग इसके झांसे में आते गए। ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि 2 वर्षों में अब तक कई लोग ठगी के शिकार हो गए हैं। ठगी का पता तब चला जब इनका किस्त नहीं पटने लगा और 7-8 किस्त फेल होने के बाद सबकी गाड़ी रिकवरी एजेंट घरों से उठाकर ले गए।
ठगी के शिकार अधिकांश अत्यंत गरीब लोग हुए हैं, जिनके लिए टू व्हीलर खरीदना सपना था। उन्हें लगा कि 60 प्रतिशत राशि देकर हम टू व्हीलर के मालिक बन जाएंगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वे ठगी के शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें रात को शहर से मां घर पहुंची तो गायब थीं दोनों बेटियां, सुबह पोखरी में मिली दोनों की लाश
60 प्रतिशत राशि में भी हो गई ठगी
फाइनेंस कराने के नाम पर ठगी के शिकार लोगों से एकमुश्त 60 प्रतिशत राशि तो ले ली गई परंतु 20 प्रतिशत राशि ही जमा की गई। बाकी लोगों को समझाया गया कि 40 प्रतिशत हम कंपनी में जमा करेंगे बाकी हम कैसे कि़स्त पटाएंगे, यह कंपनी तय करेगी, आप लोगों को चिंता नहीं करनी है।
रिकवरी एजेंट ले गए गाडिय़ां
टू व्हीलर का किस्त नहीं पटने से जब लगातार किस्त टूटने लगा तो रिकवरी एजेंट द्वारा टू व्हीलर वाहन खींचे जाने लगे। देखते-देखते कई लोगों की गाडिय़ां रिकवरी एजेंटों द्वारा खींच ली गई।
ये लोग हुए ठगी के शिकार
ठगी के शिकार लोगों में पुरन कुमार रवि दादरपारा, नंदू राम, तुलसी रवि, विनोद राम, कृष्णा राम रमकंडा, सोनू रवि कनकपुर, कृष्णा रवि कनकपुर, आनंद कुमार बैरिया, अजीत विश्रामपुर, सिद्धार्थ सिंह, विजय राम बेरिया, कृष्णा राम रमकंडा, पूजा कुमारी पुनदाग, राम रूप पिपरौल, विमलेश भुइया अनिरुद्धपुर, अमित कुमार व शिवनारायण ग्राम रमकंडा शामिल हैं।