बलरामपुर

गृहमंत्री ने कहा- मैं कहां से लाऊं शिक्षक! भड़के 300 छात्रों ने 3 घंटे तक CG-MP मार्ग किया जाम

15 अगस्त को गृहमंत्री के मंदिर में दर्शन करने जाने के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने पालकों के साथ मिलकर की थी स्कूल में शिक्षकों की मांग

बलरामपुरAug 16, 2017 / 07:40 pm

rampravesh vishwakarma

Road blockade by students

वाड्रफनगर. गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक 15 अगस्त को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी स्थित बंशीधर मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान जनकपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं व उनके पालकों ने उनसे स्कूल में शिक्षक की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस पर गृहमंत्री ने ज्ञापन पढ़कर कहा कि मैं कहां से शिक्षक लाऊं।
इससे छात्र व उनके पालक नाराज हो गए। उन्होंने बुधवार को छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से जोडऩे वाले बलंगी मार्ग पर 3 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। इसमें स्कूल के करीब 300 छात्र व उनके पालक शामिल हुए। बाद में बीईओ ने 2 शिक्षकों की व्यवस्था तत्काल करने की बात कही तो उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

गृहमंत्री के जवाब से नाराज हायर सेकेंडरी स्कूल जनकपुर के करीब 300 छात्र-छात्रा व उनके पालक बुधवार को बलंगी मार्ग स्थित जनकपुर अटल चौक पर सुबह करीब 9.30 बजे पहुंचे। इसके बाद उन्होंने चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार रामराज सिंह, नायब तहसीलदार जमेंद्र सिंह, बीईओ आरएल पटेल व रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान छात्रों व उनके पालकों ने अधिकारियों से कहा कि जनकपुर स्कूल पिछले 2 वर्ष से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। इस कारण संस्कृत, जीव विज्ञान, गणित, रसायन, भौतिकी व अंग्रेजी की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे में उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
शिक्षकों की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक मार्ग बंद रहा। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। छात्रों की मांग पर बीईओ ने तत्काल 2 शिक्षक उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

27 की जगह मात्र 5 शिक्षक
छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के 27 पद स्वीकृत हैं जबकि 5 शिक्षकों की ही पदस्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि प्रभारी प्राचार्य आरके सिंह स्कूल तो आते हैं लेकिन वे कोई भी विषय नहीं पढ़ाते। स्कूल में पूर्व में पदस्थ शिक्षक बीडी मानिकपुरी, आशा बेक व फोकयानूस एक्का का तबादला कर दिए जाने के कारण पढ़ाई और चौपट हो गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें पीने को पानी तक नहीं मिलता है।

Hindi News / Balrampur / गृहमंत्री ने कहा- मैं कहां से लाऊं शिक्षक! भड़के 300 छात्रों ने 3 घंटे तक CG-MP मार्ग किया जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.